सिनेमा जगत को लगा बड़ा झटका, फेमस फिल्म निर्देशक का हुआ निधन
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 02:15 PM (IST)

नारी डेस्क: तमिल सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशक, छायाकार और अभिनेता वेलु प्रभाकरन अब हमारे बीच नहीं रहे। शुक्रवार, 18 जुलाई की सुबह चेन्नई के एक निजी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया। 68 वर्ष की उम्र में वे दुनिया से विदा हो गए। वेलु प्रभाकरन पिछले कई दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे और उन्हें ICU में रखा गया था। उनके परिवार ने पुष्टि की कि उनकी तबीयत काफी नाजुक थी और अंत में उन्होंने अंतिम सांस ली।
‘कधल कढ़ाई’ जैसी फिल्मों से मिली खास पहचान
वेलु प्रभाकरन को तमिल सिनेमा में रोमांटिक ड्रामा और थ्रिलर फिल्मों के लिए जाना जाता था। उनकी सबसे लोकप्रिय फिल्म 2009 में आई ‘कधल कढ़ाई’ थी, जिसने उन्हें खास पहचान दिलाई। इसके अलावा वे ‘नालया मणिथन’, ‘सिवन’, ‘पुथिया आची’, और ‘अधिसाया मणिथन’ जैसी फिल्मों के लिए भी प्रसिद्ध थे। उनकी फिल्में समाज की सच्चाई, विज्ञान और रोमांस का एक खूबसूरत मिश्रण होती थीं, जो दर्शकों को खूब भाती थीं।
निर्देशन के साथ अभिनय में भी किया काम
वेलु प्रभाकरन ने अपने करियर की शुरुआत एक सिनेमेटोग्राफर के रूप में की थी। 1989 में उन्होंने ‘नालया मणिथन’ फिल्म से निर्देशक के रूप में डेब्यू किया। इसके बाद ‘अधिसाया मणिथन’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया, जो उनकी पहली फिल्म का सीक्वल थी। हालांकि ‘असुरन’ और ‘राजाली’ फिल्मों के असफल होने के बाद वे कुछ समय के लिए निर्देशन से दूर रहे।
90 के दशक के अंत में उन्होंने एक्शन फिल्मों की ओर रुख किया। 2017 में ‘ओरु इयाक्कुनारिन कधल डायरी’ उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म थी। 2019 से उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा और ‘गैंग्स ऑफ मद्रास’, ‘कैडेवर’, ‘पिज्जा 3: द ममी’, ‘रेड’, ‘वेपन’, और ‘अप्पू VI STD’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया।
ये भी पढ़े: 'सीधा है लड़का, इसके साथ नहीं चल पाएगा...', शादी के चार दिन बाद दुल्हन ने लिया तलाक
वेलु प्रभाकरन की अंतिम फिल्म ‘गजाना’
उनकी आखिरी फिल्म ‘गजाना’ 2025 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म उनके निर्देशन में नहीं थी, लेकिन उन्होंने इसमें अभिनय किया था। यह फिल्म तमिल सिनेमा प्रेमियों के बीच काफी चर्चा में रही और वेलु प्रभाकरन के अभिनय की तारीफ हुई।
निजी जीवन और दूसरी शादी
वेलु प्रभाकरन का निजी जीवन भी चर्चा का विषय रहा। उनकी पहली शादी अभिनेत्री और निर्देशक जयदेवी से हुई थी, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए। साल 2017 में उन्होंने दूसरी शादी की, जब उनकी उम्र 60 वर्ष थी। उन्होंने शर्ली दास से विवाह किया, जो उनकी फिल्म ‘कधल कढ़ाई’ की अभिनेत्री भी थीं। यह शादी तमिल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरने वाली खबर बनी थी।
अंतिम संस्कार और श्रद्धांजलि
वेलु प्रभाकरन के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर शनिवार शाम से रविवार दोपहर तक चेन्नई के वलसरवक्कम में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। फिल्म जगत के कई बड़े सितारे और उनके प्रशंसक श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे। उनका अंतिम संस्कार रविवार शाम को पोरुर श्मशान घाट में उनके परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में होगा। उनके निधन की खबर से साउथ इंडस्ट्री में गहरा शोक व्याप्त है। कई कलाकारों, निर्देशकों और फिल्म समीक्षकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।