दूसरी बार ब्रेस्ट कैंसर, फिर भी न टूटी ताहिरा – इंस्टा पोस्ट से जीता फैंस का दिल

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 09:30 AM (IST)

नारी डेस्क:  लेखिका और फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप, जो अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी हैं, एक बार फिर से ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सामना कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा की थी कि करीब सात साल बाद उन्हें दोबारा ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। अब ताहिरा ने अपनी तबीयत को लेकर एक नया हेल्थ अपडेट शेयर किया है, जो उनके चाहने वालों के लिए राहत की खबर है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया हेल्थ अपडेट

ताहिरा कश्यप ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक सुंदर सी तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह हाथ में सूरजमुखी का फूल पकड़े नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक भावुक और दिल छू लेने वाला मैसेज लिखा, जिसमें उन्होंने अपने स्वास्थ्य में हो रहे सुधार की जानकारी दी और सभी का आभार व्यक्त किया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by tahirakashyapkhurrana (@tahirakashyap)

"अब घर वापस आ गई हूं और ठीक हो रही हूं"

ताहिरा ने अपने पोस्ट में लिखा,"आप सभी के प्यार और प्रार्थनाओं का आनंद ले रही हूं! ये जादुई हैं। थैंक्यू, थैंक्यू, थैंक्यू! अब मैं घर वापस आ गई हूं और धीरे-धीरे ठीक हो रही हूं।"

उन्होंने आगे लिखा

"मैं आपमें से कुछ लोगों को जानती हूं जो प्रार्थना कर रहे हैं और बहुत से ऐसे हैं जिन्हें मैं नहीं जानती, फिर भी मैं आपकी सारी अच्छाइयों को ग्रेस के साथ ले रही हूं। कुछ लोग मुझे जानते हैं और कुछ नहीं, लेकिन जब ऐसा कनेक्शन बनता है जो किसी रिश्ते से परे होता है, तो उसे मानवता कहते हैं और यही आध्यात्मिकता (Spirituality) का सबसे उच्च रूप होता है।"

पहले भी कैंसर से जीत चुकी हैं ताहिरा

ताहिरा कश्यप इससे पहले भी साल 2017-18 में ब्रेस्ट कैंसर से जूझ चुकी हैं। उस वक्त उन्होंने न सिर्फ बीमारी का बहादुरी से सामना किया, बल्कि अपनी कहानी लोगों से साझा कर उन्हें जागरूक और प्रेरित भी किया। ताहिरा हमेशा से ही अपने खुले विचार और पॉजिटिव सोच के लिए जानी जाती रही हैं।

PunjabKesari

फैंस कर रहे हैं दुआएं

ताहिरा की पोस्ट पर लोग ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। इंडस्ट्री के कई सेलेब्रिटी और उनके फॉलोअर्स लगातार उन्हें हिम्मत दे रहे हैं और उनके जज़्बे की सराहना कर रहे हैं।

ताहिरा कश्यप की यह जर्नी न केवल प्रेरणादायक है बल्कि यह दिखाती है कि मुश्किल हालात में भी उम्मीद और हिम्मत से लड़ाई लड़ी जा सकती है। हम सभी ताहिरा के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static