Heart Attack आने से 2 दिन पहले दिखने वाले लक्षण! इग्नोर ना करें

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 10:57 AM (IST)

नारी डेस्क: हार्ट अटैक आने से पहले मरीज के शरीर में कई तरह के संकेत दिख सकते हैं, जिसे इग्नोर करना मरीज़ के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।  अटैक आने से कुछ दिन पहले लगभग 50 फीसदी लोगों में इसके लक्षण नजर आते हैं। अगर आप समय रहते इसके लक्षणों पर ध्यान देते हैं, तो काफी हद दिल को होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है।

डॉक्टर्स की माने तो हमारा शरीर,  हार्ट अटैक से करीब 10 से 2 दिनों के बीच कई तरह के संकेत देता है।

तेजी से सांस लेना

तेजी से सांस लेना या फिर सांसें छोटी होना भी हार्ट अटैक से आने के पहले संकेत हो सकते हैं। कई बार लोगों को यह एलर्जी या फिर अन्य परेशानी लग सकती है। लेकिन इन संकेतों को इग्नोर करने से बचे। 

PunjabKesari

कमर दर्द होना

कमद में दर्द होना या फिर जकड़न महसूस होना भी हार्ट अटैक आने से पहले के संकेत हो सकते हैं। ऐसे लक्षण दिख रहे हैं, तो फौरन अपने एक्सपर्ट से सलाह लें

चक्कर आना

हार्ट अटैक से कुछ दिनों पहले मरीजों को बार-बार चक्कर आना जैसा महसूस हो सकता है। अगर आपको बार-बार कमजोरी या फिर चक्कर आना जैसे फील हो रहा है, तो एक बार अपने डॉक्टर से चेकअप जरुर करवाए। 

PunjabKesari

जबड़ों में दर्द होना

कुछ मरीज़ों को जबड़ों में दर्द जैसा महसूस हो सकता है। इस तरह के संकेतों को अक्सर लोग दांतों या फिर जबड़ों से जुड़ी परेशानी समझ लेते हैं।  ऐसे संकेत नजर आए, तो तुरंत अपने डॉक्टर की मदद लें।

छाती में दर्द होना

मरीज को छाती में या फिर बांहों के आसपास दर्द जैसा महसूस होता है। अगर आपको ऐसे संकेत दिखे, तो डॉक्टर की सलाह लेना बिल्कुल भी न भूलें।

PunjabKesari

अगर ऐसे लक्षण दिखे तो एक बार डाक्टर की सलाह जरुर लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static