Summer Beauty Tips: अब पसीने से नहीं होगा मेकअप खराब, बस आजमाएं ये ट्रिक्स

punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2022 - 06:04 PM (IST)

गर्मियों में शरीर के साथ-साथ चेहरे पर पसीना आने की भी परेशानी होती है। इसके कारण अक्सर मेकअप फैलने का खतरा रहता है। वहीं कई बार इस मौसम में लाइट मेकअप भी बरकरार रखने में परेशानी होने लगती है। इसके पीछे का कारण मौसम के हिसाब से मेकअप कैरी ना करना होता है। इससे लुक खराब होने के साथ चेहरे पर पैचेस दिखने की समस्या भी होने लगती है। ऐसे में आज हम आपके लिए गर्मियों में मेकअप करने व उसे घंटों सेट रखने के कुछ टिप्स बताते हैं...

​प्राइमर से पहले लगाएं मॉइश्चराइजर

मेकअप का सबसे पहला स्टेप प्राइमर माना जाता है। मगर इससे पहले भी आपको चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाने की जरूरत होती है। आपको बाजार से जेल बेस्ट मॉइश्चराइजर आसानी से मिल जाएंगे। ये स्किन का ऑयल लॉक करके उसमें नमी बरकरार रखने में मदद करेंगे। इसके बाद चेहरे पर सनस्क्रीन लगाएं।आप मॉइश्चराइजर युक्त सनस्क्रीन भी लगा सकती हैं। इसतरह एक प्रोडक्ट से ही दो काम हो जाएंगे।

PunjabKesari

​लाइट या मिनिमल मेकअप करें

गर्मियों में ऑफिस, मीटिंग या किसी फंक्शन पर जाने के लिए ​लाइट या मिनिमल मेकअप करें। दरअसल, गर्मियों में हैवी मेकअप करने से इनके फैलने, पिंपल और ब्रेकआउट की समस्या हो सकती है। इसलिए लाइट फाउंडेशन या कंसीलर यूज करके चेहरे का बेस बनाएं। इससे आपको मेकअप कैरी करने में आसानी होगी।

पाउडर से करें मेकअप सेट

चेहरे पर फाउंडेशन, कंसीलर आदि लगाने के बाद लूज पाउडर से मेकअप सेट करें। ध्यान रखें इसे आपको अपनी स्किन टोन के अनुसार लगाना है। इसे लगाने के लिए ब्लश नहीं ब्यूटी ब्लेंड यूज करें। नहीं तो आपको दोनों शेड मिक्स हो सकते हैं। वहीं टी -जोन वाली स्किन ज्यादा ऑयली होने से इसपर अधिक पाउडर ब्लेंड करें।

ऐसे करें आई मेकअप

गर्मियों में पसीना आने से आई मेकअप फैलने की परेशानी रहती है। इससे बचने के लिए आप काजल लगाने के बाद उसके ऊपर पाउडर से टचअप दें। इससे आपका काजल फैलने से बचेगा। वहीं गर्मियों में वाटरप्रूफ आईलाइनर व काजल यूज करना बेस्ट रहेगा। इससे आपको कंप्लीट लुक मिल जाएगा। इसके अलावा शिमर या फिर अन्य कलर का आईशैडो फैलने का खतरा हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि गर्मियों में इसे ना लगाएं।

PunjabKesari

लिपस्टिक लगाने का तरीका हो सही

वैसे तो गर्मियों में लिपस्टिक जल्दी उतरने का खतरा रहता है। ऐसे में इसकी जगह लिप बाम या लिप टिंट लगाना बेस्ट ऑप्शन होता है। मगर आप लिपस्टिक लगाना चाहती तो इसे लगाने से पहले होंठों पर प्राइमर लगाएं। इससे आपकी लिपस्टिक कई घंटों तक टिकी रहेगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Recommended News

Related News

static