केजरीवाल के PA ने की मेरी पिटाई...महिलाओं के लिए लड़ने वाली स्वाति के साथ हुआ गलत व्यवहार !
punjabkesari.in Monday, May 13, 2024 - 05:38 PM (IST)
महिलाओं के हक के लिए लड़ने वाली स्वाति मालीवाल अब खुद के लिए इंसाफ मांग रही है। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य द्वारा उन पर ‘हमला' किए जाने का आरोप लगाया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Arvind Kejriwal had been inviting me to see the Delhi School Model.
— Himanta Biswa Sarma ( Congressiyon ke Papa) Parody (@HimantaBiswa_S) May 13, 2024
Now what the woman safety model they have shown in AAP is such a shame. Woman is not safe in Delhi CM House. What a shame Kejriwal.#SwatiMaliwal pic.twitter.com/UGuEj6DDKq
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एम.के. मीणा ने संवाददाताओं को बताया कि सुबह 9 बजकर 34 मिनट पर पुलिस को पीसीआर कॉल आया जिसमें महिला ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में उनपर हमला हुआ है। उन्होंने बताया, ‘‘कुछ समय बाद मालीवाल पुलिस थाने आईं। हालांकि, वह यह कहकर लौट गईं कि शिकायत बाद में करेंगी।'' एक अन्य अधिकारी ने बताया कि फोन कॉल मालीवाल के मोबाइल फोन से आया था और वह स्वयं बात कर रही थीं।
अधिकारी ने बताया, ‘‘ मालीवाल ने बताया कि वह मुख्यमंत्री आवास से बोल रही हैं और यहां के कर्मचारी ने उन पर हमला किया है।'' ‘‘ उन्होंने बताया कि कॉल के तुरंत बाद सिविल लाइन्स पुलिस थाना की टीम मुख्यमंत्री आवास पहुंची। थाना प्रभारी ने मालीवाल से मुलाकात की और उन्होंने कहा कि वह पुलिस थाना आ रही हैं। अधिकारी के मुताबिक मालीवाल पूर्वाह्न 10 बजे थाना पहुंची। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस थाने में उन्होंने सूचना दी कि हमले की प्राथमिकी के लिए चिकित्सा परीक्षण आवश्यक है। वह करीब पांच मिनट तक थाने में रहीं और बिना शिकायत दर्ज कराए लौट गईं। उन्होंने कहा कि वह वापस आएंगी।''
मालीवाल की इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए संदेश भेजा और कॉल किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं आया। दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। वहीं दूसरी तरफ महिला आयोग ने बताया कि दिल्ली पुलिस से इस मामले की जांच के लिये जांच दल भेजने की मांग की है। आयोग ने कहा कि इस मामले में न्याय किया जाना चाहिये और दोषियों को न्याय के समक्ष लाया जाना चाहिये।