ये आंसू मुझे सोने नहीं देंगे...मणिपुर की पीड़ित महिलाओं के परिजनों से मिलकर भावुक हुई स्वाति मालीवाल
punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 05:39 PM (IST)
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने मणिपुर में भीड़ द्वारा निर्वस्त्र कर घुमाई गई दो आदिवासी महिलाओं के परिजनों से मंगलवार को मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीड़िताओं को अभी तक न तो राज्य सरकार से कोई मुआवजा मिला है और न ही उनकी 'काउंसलिंग' की गई है।
मणिपुर की जिन दो बेटियों के साथ बर्बरता की गई मैं उनके परिवारों से मिली। एक लड़की के पति ने फौजी रहते हुए देश की सीमाओं की रक्षा करी। उन्होंने मुझे बोला कि अब तक उनसे मिलने तक कोई नहीं आया है, मैं उनके पास पहुँचने वाली पहली हूँ। दूसरी लड़की की माँ से भी मुलाक़ात हुई। जब मैं यहाँ… pic.twitter.com/2YwNNqR5Uh
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 25, 2023
डीसीडब्ल्यू ने एक बयान में कहा कि मालीवाल ने आयोग की सदस्य वंदना सिंह के साथ मणिपुर के चुराचांदपुर की यात्रा की और यौन उत्पीड़न की शिकार पीड़ित महिलाओं की मां और पति से मुलाकात की। उन्होंने चुराचांदपुर, मोइरांग और इंफाल जिलों की यात्रा की और राहत शिविरों का दौरा कर हिंसा प्रभावित लोगों से बातचीत की। पैनल ने आरोप लगाया कि मणिपुर सरकार ने मालीवाल को यात्रा या हिंसा से प्रभावितों से मिलने में कोई सहायता नहीं दी।
सरकार ने मुझे रोकने की पूरी कोशिश की, मुझे बोला मत आओ मणिपुर। उन्होंने सोचा था कि वो मुझे Security नहीं देंगे तो मैं मणिपुर नहीं आऊँगी।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 25, 2023
मणिपुर के लोग बहुत अच्छे हैं, मुझे बहुत प्यार दिया। लोगों के दर्द सुने, कोशिश की उनके आँखों में आए आंसू पोंछ पाऊँ। प्यार में बहुत शक्ति होती… pic.twitter.com/3MIMpuTcqt
मालीवाल ने उन दोनों पीड़िताओं की मां और पति से मुलाकात की जिन्हें निर्वस्त्र घुमाया गया और छेड़छाड़ की गई। इनमें से एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार भी किया गया। बयान में कहा गया है कि सामूहिक बलात्कार का शिकार हुई महिला की मां ने अपने बेटे और पति को भी खो दिया। इसके अनुसार उन्होंने पीड़िता को यौन उत्पीड़न से बचाने क प्रयास किया था। वहीं, पीड़ित दूसरी महिला पूर्व सैनिक की पत्नी है। उसके पति असम रेजिमेंट में सूबेदार के रूप में कार्यरत थे और करगिल युद्ध में भी हिस्सा लिया था।
Met the Hon’ble Governor of Manipur, Smt. Anusuiya Uikey and apprised her of the ground situation in Manipur. I along with @VandanaSsingh visited several relief camps and also the violence hit areas in the last 2 days. I shared with her my findings and requested for her… pic.twitter.com/4Bir6HH6gS
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 25, 2023
मालीवाल ने बताया कि पीड़िता गहरे सदमे में हैं और उस दिन के भयावह पल अब भी उनके जहन में हैं। मालीवाल ने कहा- ‘‘वायरल वीडियो ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया और मैं हर कीमत पर बचे लोगों से मिलना चाहती थी। मुझे स्थानीय लोगों ने बताया कि बचे हुए लोगों के परिवारों से मिलने के लिए यात्रा करना बहुत मुश्किल है। फिर भी मैंने भारी गोलीबारी के बीच बिना सुरक्षा के वहां जाने का फैसला किया और उनसे मिलने में कामयाब रही।''
मणिपुर में जिस बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ उनके पति से मिली। उन्होंने देश के लिए कारगिल का युद्ध लड़ा।उन्होंने मुझे बोला कि आप पहली हो जहां यहाँ हमसे मिलने आई। उन्होंने बोला कि “दिल्ली महिला आयोग हिम्मत और मोहब्बत से यहाँ इन मुश्किल हालातों में हमारे पास आया”…. मेरी अपील है… pic.twitter.com/D5NOjTbK9D
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 25, 2023
अपनी मांग को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गृह मंत्री अमित शाह और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के साथ तत्काल मणिपुर का दौरा करना चाहिए। एक और ट्वीट में स्वाति मालीवाल ने लिखा कि मणिपुर की बर्बरता की पीड़ित बेटियों के परिवार से मिली… इनके ये आंसू बहुत दिन तक सोने नहीं देंगे। अब तक इनसे कोई मिलने तक नहीं आया।