सुशांत सिंह के पटना स्थित घर में हुआ प्रार्थना सभा का आयोजन,अभिनेता को दी गई श्रद्धांजलि
punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 10:55 AM (IST)
सुशांत सिंह की मौत ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। उनके फैंस को अभी तक इस बात का यकीन नहीं हो रहा कि वो हमारे बीच नहीं रहे। एक हंसता खिलखिलाता चेहरा अब हमारे बीच नहीं रहा। सुशांत की मौत की वजह से जितने दुख में उनके फैंस है उतने ही दुख में उनके परिवार वाले भी हैं। वहीं दूसरी तरफ सुशांत के पटना स्थित घर पर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा रखी गई जिसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आईं है।
गम में है पूरा परिवार
सुशांत अपनी बहनों के इकलौते भाई थे और उनकी मौत के बाद उनके पिता का जो हाल है वो हम सब के लिए दुख भरा है। सुशांत हमें यूं अचानक छोड़ जाएंगे किसी को पता नहीं था वहीं उनके फैंस में आज भी इस बात का गम है। इतना ही नहीं सुशांत के कईं फैंस उनकी मौत के बाद सुसाइड भी कर चुके हैं।
वहीं आपको ये भी बता दें कि सुशांत पिछले ही साल अपने पटना वाले घर में गए थे। सुशांत की मौत पर पुलिस जांच भी जारी है।