67th National Film Awards: सुशांत को Best Actor तो कंगना को मिला Best Actress का खिताब
punjabkesari.in Monday, Mar 22, 2021 - 06:48 PM (IST)
हाल ही में केंद्र सरकार ने 67वें राष्ट्रीय फिल्म अवाॅर्ड की घोषणा की। इन पुरस्कारों की घोषणा पीआईबी (Press Information Bureau) ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट के जरिए की है। इस बार साल 2019 के पुरस्कारों की घोषणा हुई है। जो कोरोना महामारी के कारण टालने पड़े थे। हिंदी सिनेमा में जहां सुशांत सिंह राजपूत ने बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम किया तो वहीं कंगना रनौत ने बेस्ट फीमेल एक्टर का पुरस्कार जीता।
चलिए नजर डालते हैं विजेताओं पर...
बेस्ट पंजाबी फिल्म- रब दा रेडियो 2
बेस्ट हिंदी फिल्म- छिछोरे बेस्ट फीमेल प्लेबैक- सावनी रवींद्र (फिल्म- बारदो) गाना (रान बेटल)
बेस्ट मेल प्लेबैक- बी प्राक (फिल्म- केसरी) गाना (तेरी मिट्टी)
बेस्ट एक्ट्रेस- कंगना रनौत (फिल्म- पंगा, मणिकर्णिका)
बेस्ट एक्टर- मनोज बाजपेयी (फिल्म- भोसले) और धनुष (फिल्म- असुरन)
बेस्ट डायरेक्टर- संजय पूरे सिंह चौहान (भट्टर हूरेन)
बेस्ट पॉप्युलर फिल्म- महर्षि
इनके अलावा बेस्ट हरियाणवी फिल्म 'छोरियां छोरों से कम नहीं', बेस्ट मलियाली फिल्म 'कला नोत्तम', बेस्ट मराठी फिल्म 'बारडो', बेस्ट तेलुगु फिल्म 'जर्सी' को राष्ट्रीय फिल्म का पुरस्कार के लिए चुना गया।
बता दें 3 मई 2020 को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की जानी थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस समारोह को रद्द करना पड़ा था। बता दें पुरस्कारों की आखिरी एंट्री के लिए 17 फरवरी 2020 तक की तारीख रखी गई थी।