सुशांत केस में नहीं मिला हत्या का कोई सबूत, सुसाइड के एंगल से होगी जांच : CBI
punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 02:52 PM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच जबसे सीबीआई को सौंपी गई थी उसके बाद फैंस के मन में न्याय की आस जाग उठी थी। अभी भी फैंस सुशांत के न्याय के लिए लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन इस बीच अब एक ऐसी खबर सामने आई है जो सुशांत के फैंस को दुखी कर सकती है।
अभी भी नहीं सुलझ पाई केस के गुत्थी
फैंस को ऐसा लग रहा है कि सुशांत केस की गुत्थी जल्द सुलझ जाएगी लेकिन यह केस सुलझने की जगह और उलझता जा रहा है और हाल ही में सीबीआई अधिकारियों ने एक चैनल के साथ बातचीत में कहा है कि इस केस में अभी तक मर्डर का कोई सबूत नहीं मिला है लेकिन फिर भी इस केस में जांच जारी रहेगी।
सुसाइड एंगल पर फोक्स कर रहे
इतना ही नहीं सीबीआई अधिकारियों की मानें तो इस केस में मर्डर का सबूत न मिलने के कारण अब इस केस की जांच सुसाइड के एंगल से की जाएगी हालांकि सीबीआई इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं सुशांत को सुसाइड करने के लिए उकसाया तो नहीं गया है।
सबूत हत्या का इशारा नहीं दे रहे
अधिकारियों के अनुसार अभी तक इस केस में जितने भी सबूत सामने आए हैं चाहे वह रिपोर्टस हो या फिर क्राइम सीन हो , वह हत्या का इशारा नहीं दे रहे लेकिन इस केस की जांच फिर भी जारी ही रहेगी।
AIIMS की फॉरेंसिंग रिपोर्ट अहम
अब इसके बाद सीबीआई के अधिकारियों की निगाह AIIMS फॉरेंसिंग टीम की रिपोर्ट पर टिकी है क्योंकि अगर अधिकारियों की मानें तो फिलहाल वहीं इस केस में अहम सबूत हो सकता है।