"इनके तो दिमाग में गंदगी भरी है..." अश्लील कमेंट मामले में रणवीर इलाहाबादिया की सुप्रीम कोर्ट ने लगाई खूब क्लास

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 12:22 PM (IST)

नारी डेस्क: उच्चतम न्यायालय ने यूट्यूब पर एक कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से अशोभनीय टिप्पणी करने के लिए इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया को फटकार लगाई। कोर्ट ने इलाहाबादिया द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा को लेकर सवाल उठाया और कहा कि समाज के कुछ मूल्य हैं। कोर्ट का कहना है कि इन्फ्लुएंसर के दिमाग में कुछ गंदगी है जिसे यूट्यूब के कार्यक्रम में उन्होंने उगला । हालांकि रणवीर को गिरफ्तारी से राहत मिल गई है।

PunjabKesari
उच्चतम न्यायालय ने इनफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया के वकील से पूछा-समाज के मूल्य क्या हैं, ये मानक क्या हैं, क्या आपको पता है ? कोर्ट ने कहा- समाज के कुछ स्व-विकसित मूल्य हैं, आपको उनका सम्मान करना चाहिए , अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर किसी को भी समाज के मानदंडों के खिलाफ कुछ भी बोलने की छूट नहीं है। आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द बेटियों, बहनों, माता-पिता और यहां तक ​​कि समाज को भी शर्मिंदगी महसूस कराएंगे : अगर यह अश्लीलता नहीं है तो क्या है?

PunjabKesari
उच्चतम न्यायालय ने इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया के वकील से पूछा- हमें आपके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को क्यों रद्द करना चाहिए? उच्चतम न्यायालय ने यूट्यूब कार्यक्रम में इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की कथित टिप्पणियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के सदंर्भ में इन्फ्लुएंसर को दंडात्मक कार्रवाई से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया। इसके साथ ही इलाहाबादिया को उनकी कथित अशोभनीय टिप्पणियों को लेकर महाराष्ट्र, असम में दर्ज प्राथमिकी की जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया।

PunjabKesari
 उच्चतम न्यायालय ने कहा- अगर इन्फ्लुएंसर की टिप्पणी को लेकर कोई अन्य प्राथमिकी दर्ज की जाती है, तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाए । कोर्ट ने अगले आदेश तक, विवादित यूट्यूब कार्यक्रम पर इलाहाबादिया और उनके सहयोगी अन्य इन्फ्लुएंसर के कार्यक्रम की कोई अन्य कड़ी प्रसारित करने पर रोक लगाई। उच्चतम न्यायालय ने रणवीर इलाहाबादिया को अपना पासपोर्ट ठाणे के पुलिस थाने में जमा करने का निर्देश देते हुए कहा कि वह अदालत की पूर्व अनुमति के बिना भारत से बाहर नहीं जाएंगे । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static