‘गदर 2'' रिलीज होने से पहले तनाव में थे Sunny Deol, खुद किया एक्टर ने खुलासा
punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 05:09 PM (IST)
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर की फिल्म पर्दे पर खूब छाई हुई है। फैंस को मूवी काफी पसंद भी आई है। साल 2001 के बाद आया गदर का सीक्वेल देखने के लिए सनी देओल के चाहने वालों की भीड़ लगी हुई है। वहीं खुद तारा सिंह भी अपनी फिल्म की सक्सेस को देखकर काफी खुश हैं। हाल ही में सनी फिल्म की सक्सेस पार्टी में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म रिलीज होने से पहले वह कितने तनाव में थे।
'मैं बहुत तनाव में था'
इस दौरान सनी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि - 'मैं बड़े तनाव में था, हर व्यक्ति जीवन में किसी बात को लेकर तनाव में होता है, क्योंकि जब वह कठिन मेहनत करता है, तब वह विफल नहीं होना चाता है। मैं भी अपने जीवन में हमेशा सत्य के मार्ग पर चला हूं और यह सबसे अधिक कठिन बात होती है।' उन्होंने कहा, 'लेकिन जब आपको सफलता मिलती है तो आपको उसके बारे में बड़ा अच्छा महसूस होता है। जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तब मैंने अहसास किया था कि मेरे साथ ईश्वर का आशीर्वाद है। मैं उस दिन अपने पिताजी से मिला और मैंने उनसे कहा कि मैं बहुत खुश हूं और क्रेजी हो रहा हूं।'
तारा सिंह की भूमिका में हैं सनी देओल
‘गदर 2' फिल्म में एक्टर पहली फिल्म की तरह इस फिल्म में भी तारा सिंह की भूमिका में हैं, जबकि अमीषा पटेल सकीना और उत्कर्ष शर्मा चरणजीत के किरदार में हैं। एक्टर ने कहा कि ‘गदर 2' व्यक्तिगत फिल्म है। उन्होंने कहा- 'मैं तारा सिंह से जुड़ा हुआ हू और मैं तारा सिंह के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता हूं। मैं दर्शकों से जुड़ना चाहता था, क्योंकि मैं चाहता था कि वे तारा सिंह से जुड़ें।'
'गदर' का सीक्वेल है 'गदर 2'
'गदर 2' सनी देओल स्टार 2001 की हिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा' की सीक्वल है और उसने हफ्ते के अंत तक 134.88 करोड़ रुपये की कमाई की है। दोनों ही फिल्मों का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। फैंस को यह फिल्म काफी पसंद भी आ रही है।