बीमारी और आर्थिक तंगी से जूझ रही सलमान की को-स्टार, बोलीं- जिंदा रहना अब मुश्किल
punjabkesari.in Wednesday, Aug 18, 2021 - 01:23 PM (IST)
कोरोना महामारी के कारण कई आम जनता से लेकर बी-टाउन सेलेब्स तक को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा। कई सेलेब्स रोजगार न मिलने के कारण अभी भी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। उन्हीं में से एक दिग्गज एक्ट्रेस सुनीता शिरोले का नाम भी शामिल है। जिनकी कोरोना महामारी में सारी सेविंग खत्म हो गई। वहीं अब एक्ट्रेस ने लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुनीता शिरोल ने बताया, 'मैं तक काम कर रही थी जब तक महामारी नहीं आ गई। उस दौरान जिंदा रहने के लिए मैंने अपनी सारी बचत का इस्तेमाल कर लिया। उस समय किडनी में संक्रमण और घुटने में दर्द के कारण मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। वह समय काफी बुरा था लेकिन उससे ज्यादा बुरा तो तब हुआ जू अस्पताल में मैं दो बार गिर गई। जिस वजह से मेरा बायां पैर टूट गया। इसे अब मैं मोड़ नहीं सकती।'
वह आगे कहती हैं, 'पहले भी मेरी एंजियोप्लास्टी हो चुकी है। मैं दूसरी बीमारियों से भी जूझ रही हूं। मैं एक फ्लैट में किराए पर रह रही थी लेकिन पैसे न होने के कारण मैं तीन महीने का किराया नहीं दे पाई। CINTAA ने नूपुर अलंकार को मेरी मदद करने के लिए भेजा जिसके लिए मैं उनकी आभारी हूं। फिलहाल मैं नूपुर के घर रह रही हूं। वहां मेरे लिए एक नर्स भी हायर की गई है। मैं काम करना चाहती हूं क्योंकि मुझे पैसों की जरूरत है। मगर मेरे पैर की हालत काफी बिगड़ गई है। मैं नहीं जानती की मैं फिर से चल पाऊंगी या नहीं।'
सुनीता शिरोल ने पुराने दिनों को याद कर कहा, 'पुराने दिनों में मैंने काफी कमाया। जरूरतमंदों की भी मदद की। मैंने अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा अपने पति और मेरे द्वारा स्थापित कंपनी में निवेश किया था लेकिन गोदाम में आग लगने के कारण हमने सब कुछ खो दिया। साल 2003 में उनका निधन हो गया। कभी नहीं सोचा था कि मैं जीवन के इस चौराहे पर कभी आऊंगी। आज मैं दुनिया के रहम और करम पर हूं। मुझे इस बात का दुख है कि बुरे समय के लिए मैंने पैसे नहीं बचाए और न ही मुंबई में अपना घर बनाया।'
बता दें सुनीता शिरोले ने कई फिल्मों में काम किया है। जिसमें 'शापित', 'मेड इन चाइना', 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' शामिल है। इसके अलावा वह सलमान खान के साथ फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में भी नजर आ चुकी हैं।