सांवली लड़कियों को चाहिए परफेक्ट लुक तो Sumbul Touqeer से लें Makeup Tips
punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2023 - 12:30 PM (IST)
बिग- बॉस 16 फेम एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान की स्किन टोन चाहे डस्की यानी की सांवला है पर उनकी लाजवाब मेकअप ट्रिक्स उनके features को कुछ ऐसे निखारते हैं कि देखने वाला बस देखते ही रह जाता है। सांवली लड़कियां जिन्हें पता नहीं चलता की कैसे मेकअप करने पर वो ज्यादा अट्रैक्टिव लगेंगी, ये स्टोरी उनके लिए है। आप यहां से सही तरीके से मेकअप करने के आइडियाज ले सकती हैं....
लगाएं डार्क रंग का फाउंडेशन
सांवली स्किन वाली लड़कियों को हमेशा अपनी स्किन टोन से 1-2 शेड गहरे और डार्क रंग का फाउंडेशन लगाना चाहिए। हल्के शेड का फाउंडेशन लगाना चाहिए। हल्के शेड का फाउंडेशन लगाने पर आप गोरी नहीं लगेंगी बल्कि सांवलापन और हाईलाइट हो जाएगा।ऑरेंज शेड वाली फाउंडेशन से सांवली महिलाओं को परहेज करना चाहिए। इससे आपकी स्किन और डार्क लगेगी।
आई मेकअप करते हुए रखें इन बातों का ध्यान
आई मेकअप करने पर इस टोन कि स्किन पर वॉर्म ब्राउन, चॉकलेट, सिल्वर ब्रॉन्ज या ग्रीन शेड अच्छे लगते है।
ब्राउन मस्कारा है बेस्ट
सांवली त्वचा पर ब्राउन मस्कारा लगाना चाहिए क्योंकि ब्लैक मस्कारा सांलवापन को उभरकर दिखाएगा। इसी तरह से आई लाइनर भी ब्राउन ही लगाएं।
डार्क रंग की लिपस्टिक करें अप्लाई
सांवली त्वचा पर डार्क और हल्के डार्क रंग की लिपस्टिक अच्छी लगती है, जैसे चॉकलेट ब्राउन, ब्राउनिश आदि। बहुत लाइट कलर जैसे पिंक या ऑरेंज शेड की लिपस्टिक लगाने से आप बचें।