छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 8 नक्सली को किया ढेर, 5 जवान शहीद
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 05:25 PM (IST)

नारी डेस्क: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें 8 नक्सलियों को मार गिराया गया है। इनमें से दो नक्सली संगठन की डिवीजनल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य थे, जो संगठन के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम माने जाते थे।
कहां और कैसे हुआ एनकाउंटर?
यह मुठभेड़ सुकमा, तेलंगाना और महाराष्ट्र की सीमा से सटे कर्रिगुट्टा पहाड़ी इलाके में हुई। यह इलाका नक्सलियों का मजबूत गढ़ माना जाता है और वे यहां लंबे समय से सक्रिय हैं। ऑपरेशन एक गुप्त सूचना के आधार पर शुरू किया गया था, जिसमें सुकमा पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने मिलकर हिस्सा लिया।
ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को मिली सफलता
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया और भारी गोलीबारी की। इस कार्रवाई में नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है। मारे गए नक्सलियों में संगठन के वरिष्ठ और रणनीति बनाने वाले नेता शामिल थे।
Anti Naxalism drive intensifies: At least 16 Maoists killed in Chhattisgarh’s Sukma encounter #Naxalism | #Maoists | #Chhattisgarh | #SukmaEncounter
— tfipost.com (@tfipost) March 29, 2025
Link: https://t.co/fy5cQUUjFY pic.twitter.com/u9u4zeF4wj
5 जवानों की शहादत
इस बहादुर ऑपरेशन में तेलंगाना की 'ग्रीन फाइटर' टीम के 5 जवान शहीद हो गए। यह टीम नक्सल विरोधी अभियानों में अपनी बहादुरी और रणनीति के लिए जानी जाती है। शहादत देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में ड्रोन हमलों से हड़कंप: 6 बड़े शहरों में धमाके, कराची से लाहौर तक दहशत
ऑपरेशन संकल्प के तहत हो रही कार्रवाई
इस मुठभेड़ से पहले, 7 मई को भी बीजापुर जिले के कर्रिगुट्टा पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने 22 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया था। यह सब ‘ऑपरेशन संकल्प’ का हिस्सा है, जो 21 अप्रैल से चल रहा है। इसे नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान माना जा रहा है।
ड्रोन से मिली नक्सलियों की जानकारी
इस अभियान में करीब 24,000 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं, जिनमें जिला रिजर्व गार्ड (DRG), बस्तर फाइटर्स, स्पेशल टास्क फोर्स (STF), सीआरपीएफ और कोबरा यूनिट के जवान शामिल हैं। ड्रोन की मदद से नक्सलियों की मौजूदगी की पुष्टि हुई, जिसके बाद ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है और सुकमा पुलिस ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में बताया है। यह ऑपरेशन नक्सल प्रभावित इलाकों में कानून व्यवस्था को बहाल करने की दिशा में एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।