बीजेपी नेता सुब्रमण्यम के बयान ने मचाई सनसनी, बोले- जहर दिया गया था

punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2020 - 02:46 PM (IST)

सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में लगातार हो रहे खुलासों के चलते ये केस काफी उलझ गया है। कई स्टार्स और नेता इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी लगातार इस मामले में अपने बयानों के कारण चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है, जो इस समय सुर्खियां बटोर रहा है। 

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा, 'कूपर अस्पताल के डॉक्टरों ने फोरेंसिक से विसरा रिपोर्ट क्यों नहीं भेजी है- क्या एसएसआर को फांसी पर लटकाने से पहले जहर दिया गया था?' 

 

इसके बाद अपने एक अन्य ट्वीट में सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा, 'मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत पर एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की? पोस्टमार्टम रिपोर्ट को अंतिम क्यों कहा गया? दोनों एक कारण से- अस्पताल के डॉक्टरों को फोरेंसिक विभाग से एसएसआर की विसरा रिपोर्ट का इंतजार है ताकि पता चल सके कि उसे जहर दिया गया था या नहीं। उसके नाखून भी भेजे गए थे।'

 

बता दें कुछ दिनों पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा था कि सुशांत का मर्डर किया गया है। उनके इस ट्वीट ने सनसनी मचा दी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Recommended News

Related News

static