परफेक्ट गरबा लुक के लिए फॉलो करें ये स्टाइलिंग टिप्स, हर तरफ होंगे आप के ही चर्चे
punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2024 - 03:08 PM (IST)
नारी डेस्क: साल में एक बार आने वाले डांडिया नाइट और गरबा के लिए महिलाएं बेहद एक्ससिटेड रहती हैं और अपने लुक को बेस्ट बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। इस दौरान स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक को बैलेंस करना जरूरी है। यहां कुछ बेहतरीन आउटफिट आइडियाज बताने जा रहे हैं जो आपके लुक को चार चांद तो लगाएंगे ही साथ ही इसे कैरी कर आप आरामदायक भी महसूस करेंगी।
घाघरा चोली
घाघरा चोली गरबा और डांडिया का सबसे पारंपरिक आउटफिट है। आप ब्राइट और वाइब्रेंट रंगों जैसे पीला, नारंगी, गुलाबी, और लाल चुन सकते हैं। हैवी एंब्रॉइडरी या मिरर वर्क वाले घाघरे चोली का चुनाव करें, जो फेस्टिव लुक देगा। डांस के दौरान आराम के लिए हल्का, फ्लोई फैब्रिक चुनें, जैसे कॉटन, सिल्क, या जॉर्जेट। वहीं ब्लाउज को डीप नेक या बैकलेस डिजाइन में ट्राई करें, जिससे एक ट्रेंडी लुक मिलेगा।
धोती पैंट विद शॉर्ट कुर्ती
धोती पैंट और शॉर्ट कुर्ती का कॉम्बिनेशन ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न लुक देता है। कुर्ती में हल्का मिरर वर्क या गोटा पट्टी वर्क चुनें। धोती पैंट के साथ भारी एंब्रॉइडरी बैल्ट लगाएं, ताकि फेस्टिव लुक निखरकर आए। इसके साथ स्टाइलिश जूतियां या कोल्हापुरी चप्पल ही बेस्ट रहेगी।
शरारा सूट
शरारा सूट गरबा के लिए एक शानदार और ट्रेंडी आउटफिट हो सकता है। यह आरामदायक होते हुए भी ग्लैमरस दिखता है। शरारा सूट में मल्टीकलर या फिर मिरर वर्क चुनें। टॉप को थोड़ा हैवी रखें और शरारा पैंट को फ्लोई ताकि आपका लुक बैलेंस्ड रहे। इसके साथ झुमके या चांदबाली पहनें ताकि लुक में ट्रेडिशनल टच आए।
फ्यूजन आउटफिट
आप फ्यूज़न लुक में वेस्टर्न और ट्रेडिशनल को मिक्स करके पहन सकती हैं। जैसे क्रॉप टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट या पलाज़ो पैंट। इंडो-वेस्टर्न टॉप के साथ सिल्क या कॉटन की स्कर्ट पहनें। वेस्टर्न आउटफिट में थोड़ा ट्रेडिशनल एक्सेसरीज़ जैसे बड़े झुमके, मांग टीका और बैंगल्स ऐड करें।
साड़ी विद बेल्ट
साड़ी को आप गरबा नाइट में भी स्टाइलिश तरीके से कैरी कर सकती हैं। साड़ी के साथ एक स्टाइलिश बेल्ट लगा सकती हैं। ब्राइट कलर की साड़ी चुनें जिसमें मिरर वर्क या ज़री का बॉर्डर हो। साड़ी कोधोती स्टाइल में पहनें ताकि डांस के दौरान आपको मूवमेंट में कोई दिक्कत न हो। बेल्ट का चुनाव एथनिक स्टाइल का करें और इसे ब्लाउज से मैच करें।
कुर्ती विद पैचवर्क जैकेट
सिंपल कुर्ती के साथ अगर आप पैचवर्क या मिरर वर्क जैकेट पहनती हैं, तो आपका लुक पारंपरिक और मॉडर्न दोनों होगा। कुर्ती और जैकेट में कॉन्ट्रास्टिंग कलर का चुनाव करें। जैकेट को स्लीवलेस रखें और कुर्ती को फ्लोई ताकि यह मूवमेंट में आरामदायक रहे।
पलाज़ो विद लॉन्ग जैकेट
फ्री मूवमेंट के लिए पलाज़ो के साथ लॉन्ग जैकेट पहन सकती हैं, जो आपको आराम के साथ-साथ स्टाइलिश लुक देगा। जैकेट में मिरर वर्क या कढ़ाई चुनें ताकि आपका लुक गरबा के थीम से मेल खाए। पलाज़ो को थोड़ा फ्लोई रखें ताकि आप आसानी से डांस कर सकें। एसेसरीज़ में ऑक्सिडाइज्ड जूलरी और चांद बाली पहनें।
एक्सेसरीज़ के टिप्स
- बड़े झुमके और चूड़ियों के बिना गरबा लुक अधूरा है। ब्राइट और शाइनी झुमके और चूड़ियां पहनें।
- पारंपरिक मांग टीका या माथा पट्टी आपके लुक को निखार देगी।
-एथनिक पायल और कमरबंद पहनकर लुक को कम्प्लीट करें।
-गरबा और डांडिया के दौरान ऑक्सीडाइज्ड जूलरी सबसे ज्यादा चलन में रहती है।