क्लास में अचानक गिरी 11वीं की छात्रा, दिल का दौरा पड़ने से मौत, 18 दिन में दूसरी छात्रा की गई जान

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 09:29 AM (IST)

 नारी डेस्क:  इन दिनों दिल के दौरे के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, खासकर युवाओं में भी यह समस्या चिंता का विषय बनती जा रही है। हाल ही में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 11वीं की एक छात्रा क्लास में अचानक गिर गई और दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। यह घटना बेहद हैरान करने वाली है क्योंकि यह दूसरी बार है जब मात्र 18 दिनों के अंदर एक युवा छात्रा की दिल की समस्या के कारण जान चली गई। इस बढ़ती हुई समस्या पर ध्यान देना अब और भी जरूरी हो गया है। 

पूरी तरह स्वस्थ थी नंदिनी, अचानक हुआ हादसा

नंदिनी के पिता राजितराम, जो टिकैतनगर थाना क्षेत्र के नियमतगंज गांव के निवासी हैं, का कहना है कि उनकी बेटी सुबह बिल्कुल स्वस्थ थी और हमेशा की तरह स्कूल के लिए निकली थी। स्कूल प्रिंसिपल शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि छात्रा ने सुबह गणित की क्लास अटेंड की, और फिर स्कूल की छठी पीरियड में वह अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ी। सहपाठियों का भी कहना है कि वह बिल्कुल सामान्य थी, न उसने कोई परेशानी जताई और न ही किसी तरह की तकलीफ का जिक्र किया।

PunjabKesari

अस्पताल पहुंचते-पहुंचते तोड़ दिया दम

घटना के तुरंत बाद नंदिनी को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.पी. सिंह ने बताया कि छात्रा की मौत अस्पताल लाने से पहले ही हो चुकी थी। हालांकि, मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

18 दिनों में दूसरी साइलेंट मौत से मचा हड़कंप

इस घटना ने शहर के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है, क्योंकि सिर्फ 18 दिन पहले, 1 जुलाई को सेंट एंथोनी स्कूल में कक्षा 7 के छात्र अखिल सिंह की भी इसी तरह अचानक मौत हो गई थी। वह अपने पिता की गोद में अचानक गिर पड़ा था और कुछ ही मिनटों में उसकी भी मौत हो गई थी।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: पेट में जुड़वां बच्चे लेकर पैदा हुआ बच्चा! डॉक्टर भी रह गए दंग, कुदरत का अनोखा चमत्कार

अब नंदिनी की रहस्यमयी मौत ने अभिभावकों और शिक्षा विभाग दोनों को चिंता में डाल दिया है।

पुलिस जांच में जुटी, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि नंदिनी की मौत किस वजह से हुई।

क्या है कार्डियक अरेस्ट?

कार्डियक अरेस्ट वह स्थिति होती है जब अचानक दिल की धड़कन रुक जाती है और व्यक्ति बेहोश होकर गिर जाता है। अगर तुरंत इलाज न मिले तो कुछ ही मिनटों में मौत हो सकती है। इस तरह की घटनाएं कम उम्र के बच्चों में दुर्लभ होती हैं, लेकिन हाल की दो घटनाओं ने इसकी गंभीरता को उजागर कर दिया है।

PunjabKesari

इस दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। परिजनों के साथ-साथ स्कूल स्टाफ और सहपाठी भी सदमे में हैं। अब सभी की नजरें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच पर टिकी हैं।

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static