‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के तीनों सितारों के घर आई बेटी, फैंस ने किया खास नोटिस
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 02:33 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी पहली बेटी के जन्म की खुशखबरी सोशल मीडिया पर साझा की है। सिद्धार्थ ने अपनी बेटी के जन्म की जानकारी देते हुए कहा कि उनका दिल खुशियों से भर गया है और उनकी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। इस खबर के बाद उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं।
शादी के 2 साल बाद बेटी के मम्मी-पापा बने कियारा-सिद्धार्थ
— Nari (@NariKesari) July 16, 2025
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी फैंस खुशखबरी और कहा- ‘हमारा दिल भर आया है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है, हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है।’#kiaraadvani #SidharthMalhotra #babygirl #parenthood #newbeginnings pic.twitter.com/eC3LHNbhJz
दिलचस्प बात यह है कि फैंस ने एक खास कनेक्शन भी नोटिस किया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और वरुण धवन, जिन्होंने साथ में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, तीनों के घर बेटी आई है। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब चर्चा कर रहे हैं और ‘सारे स्टूडेंट को बेबी गर्ल हुई है’ जैसे कमेंट्स वायरल हो रहे हैं।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा का जन्म 2022 में हुआ था, जबकि वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा जून 2024 में माता-पिता बने। सिद्धार्थ और कियारा ने 2023 में शादी की थी और अब 2025 में वे पेरेंट्स बन गए हैं।
बॉलीवुड स्टार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है। कपल ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के ज़रिए अपने प्रशंसकों के साथ इस खबर की आधिकारिक पुष्टि की।#SiddharthKiarapost #SiddharthKiaradaughter #babygirl #bollywoodnews pic.twitter.com/pPB9FGAiM6
— Nari (@NariKesari) July 16, 2025
फैंस बेसब्री से तीनों सितारों की बेटियों की झलक देखने का इंतजार कर रहे हैं। यह खुशी का मौका सभी के लिए खास साबित हुआ है, जहां तीनों सितारों के घर लक्ष्मी आई है और उनके परिवारों में खुशियों की बहार आ गई है।