Kitchen Tips: बरसाती मौसम में रखें रसोई का विशेष ध्यान

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2019 - 01:42 PM (IST)

बरसात का मौसम सबको हसीन और आनंदमयी जरुर लगता है लेकिन इस दौरान कई तरह की इंफेक्शन और गंदगी का खतरा भी बना रहता है। खासतौर पर बरसाती मौसम में रसोई का ध्यान रखना बेहद जरुरी हो जाता है। तो चलिए आज आपको कुछ ऐेसे टिप्स के बारे में बतातें हैं जो मॉनसून में न सिर्फ अपनी किचन को साफ रख सकती हैं बल्कि वहां रखी चीजों को भी खराब होने से बचाएंगे...

चॉपिंग बोर्ड की सफाई 

वैसे तो चॉपिंग बोर्ड की नियमित सफाई जरूरी है, लेकिन बरसात में इसकी सफाई और अधिक जरूरी हो जाती है। ऐसे मौसम में चॉपिंग बोर्ड को नींबू और बेकिंग सोडा के साथ साफ करें ताकि उस पर मौजूद सभी कीटाणु निकल जाएं। 

केले रहेंगे लंबे समय तक फ्रेश

बरसात के मौसम में केलों को लंबे समय तक फ्रैश रखने के लिए केलों के ऊपरी भाग को रोटी रैप के साथ अच्छी तरह कवर कर लीजिए। केले के ऊपरी भाग से एक ऐसी गैस निकलती है जो उन्हें जल्दी पका देती है। उस भाग को कवर करने से गैस निकलनी बंद हो जाएगी जिससे केले काफी दिनों तक ताजे ही रहेंगे। 

सूखे मसालों में मिलाए नमक

अक्सर आपने देखा होगा सूखे मसालों में बरसाती मौसम के दौरान जाले से लग जाते हैं। ऐसे में मसालों में थोड़ा-थोड़ा नमक डाल दें। ऐसा करने से मसाले लंबे समय तक खराब नहीं होंगे। 

चावलों को बचाएगी दालचीनी 

चावलों को कीड़ा लगने से बचाने के लिए उनमें दालचीनी की डंढल रख दें। या फिर आप चाहें तो एक चम्मच नमक भी चावलों में मिला सकती हैं। जिससे चावलों में कीड़ा नहीं लगेगा। 

पापड़-चिप्स और कचरी

पापड़,चिप्स, कचरी आदि भी बरसात के मौसम में नमी खा लेते है। इसके लिए इन्हें एक प्लास्टिक के पाउच में बांधकर फ्रिज में रख दें और तलने से कुछ ही मिनट पहले निकालें। 

रसोई की सफाई 

बारिश के मौसम में किचन में कॉकरोच और अन्य कीड़ों के पनपने का खतरा अधिक बढ़ जाता है। इसके लिए खाना बनाने के बाद कीटनाशक छिड़कें और अच्छी तरह से सफाई करें। हफ्ते में दो बार फिनाइल वाला पोछा रसोई में जरुर लगाएं। 

Content Writer

Harpreet

Related News

रसोई गैस की बचत के लिए अपनाएं दादी-नानी के ये नुस्खे,  खाना भी बनेगा जल्दी और स्वादिष्ट

किचन में स्पेस है कम, तो इन स्मार्ट ट्रिक्स से सामान के लिए बनाएं जगह

बच्चे की दूध की बोतल साफ करते समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान, वरना बीमार पड़ सकता है बच्चा

ऐसी सीढ़ियां घर में लेकर आती है कंगाली और नैगटिविटी

बेबी बंप के साथ दिखना है गॉर्जियस, तो गोद भराई में इस तरह करें मेकअप

Jhumka Designs:  त्योहारों पर इन ट्रेंडी झुमकों के साथ दिखें और भी ज्यादा खूबसूरत

बारिश में भी मेकअप रहेगा फ्रेश और परफेक्ट, जब फॉलो करेंगे ये टिप्स

चेहरे की पिगमेंटेशन को गायब कर देंगे ये 5 घरेलू उपाय

शॉर्ट हाइट लड़कियों के लिए  टिप्स एंड ट्रिक्स, साड़ी में दिखेंगी लंबी और स्टाइलिश

पूर्वजों की तस्वीर को लेकर क्या आपको है सही ज्ञान? जरूर ध्यान में रखें ये नियम