बच्चे की दूध की बोतल साफ करते समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान, वरना बीमार पड़ सकता है बच्चा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 10:42 AM (IST)

नारी डेस्क: आजकल की व्यस्त जीवनशैली में कई महिलाएं अपने काम की वजह से बच्चों को फॉर्मूला मिल्क पिलाने के लिए निप्पल वाली बोतलों का उपयोग करती हैं। हालांकि, इन बोतलों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान न रखने पर बच्चे की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। सही तरीके से सफाई न करने पर बोतलों में बैक्टीरिया और कीटाणु पैदा हो सकते हैं, जिससे बच्चे को बुखार, डायरिया और पेट की अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि बच्चे की दूध की बोतल साफ करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपका बच्चा स्वस्थ रहे।

साबुन के पानी से धोएं

बच्चे की दूध की बोतल को हमेशा दूध पिलाने के तुरंत बाद साबुन और पानी से धोना चाहिए। इससे बोतल पर जमे हुए दूध के अवशेष पूरी तरह से हट जाते हैं। इसके अलावा, बोतल के ढक्कन और निप्पल को भी हर बार धोना जरूरी है। ऐसा करने से बोतल के सभी हिस्से साफ हो जाते हैं और आपको हर बार एक स्वच्छ बोतल मिलती है। 

PunjabKesari

ब्रश का इस्तेमाल करें

बोतल के किनारों और दरारों में जमा गंदगी को सही तरीके से साफ करने के लिए एक खास ब्रश का इस्तेमाल करें। बाजार में विशेष रूप से बच्चों की दूध की बोतल के लिए डिजाइन किए गए ब्रश उपलब्ध हैं। यह ब्रश बोतल के सभी कोनों और दरारों तक पहुंचकर गंदगी को अच्छे से निकालता है। आप सिलिकॉन या प्लास्टिक ब्रश का उपयोग कर सकते हैं जो बोतल को नुकसान पहुंचाए बिना प्रभावी ढंग से सफाई करता है।

गर्म पानी में भिगोएं

अगर दूध की बोतल पर जमे अवशेष साबुन और ब्रश से पूरी तरह से साफ नहीं हो रहे हैं, तो बोतल को गर्म पानी में 10 मिनट तक भिगोएं। गर्म पानी में भिगोने से गंदगी और दूध के अवशेष फूल जाते हैं, जिससे ब्रश से साफ करना आसान हो जाता है।

PunjabKesari

खुली हवा में सुखाएं

धोने के बाद बोतल को स्टेरलाइज करना जरूरी है। बोतल को खुली हवा में सुखाने से यह बैक्टीरिया और इंफेक्शन से बचती है। गीली बोतल में दूध पिलाने से बैक्टीरिया के पनपने की संभावना बढ़ जाती है, जिससे बच्चे को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

पानी में उबालें

बोतल को स्टेरलाइज करने का एक प्रभावी तरीका है उबालना। अगर आपके पास स्टेरलाइजर नहीं है, तो आप बोतल को पानी में 2 से 4 मिनट तक उबाल सकते हैं। इससे बोतल की पूरी सफाई हो जाती है और बैक्टीरिया मर जाते हैं।

PunjabKesari

बच्चे की दूध की बोतल को साफ और कीटाणु मुक्त रखना उसकी सेहत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उपरोक्त सुझावों का पालन करके आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपके बच्चे को स्वच्छ और सुरक्षित दूध मिले। ध्यान रखें कि बोतल की सही देखभाल से आपके बच्चे को स्वस्थ और खुशहाल रखने में मदद मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static