चंडीगढ़ यूनिवर्सटी मामले में छात्राओं के स्पोर्ट में उतरे Sonu Sood, ट्वीट कर बोले - 'यह हमारे लिए ...'
punjabkesari.in Sunday, Sep 18, 2022 - 05:32 PM (IST)
चंडीगढ़ यूनिवर्सटी में पढ़ने वाली छात्राओं का वीडियो वायरल होने के बाद देश में हलचल से मच गई है। हर कोई लड़कियों के लिए इंसाफ की मांग कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लड़कियों ने सुसाइड करने की कोशिश भी की है। यूनिवर्सटी में भी बीती रात हंगामा मच गया है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी अपना रिएक्शन दिया है। सोनू सूद ने लोगों से लड़कियों के वीडियो वायरल न करने की भी लोगों से अपील की है।
एक जिम्मेदार समाज की मिसाल कायम करें
सोनू सूद ने घटना के बाद आज सुबह सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि - 'चंडीगढ़ यूनिवर्सटी में जो भी हुआ वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, अब समय आ गया है कि हम अपनी बहनों के साथ खड़े हो और एक जिम्मेदार समाज की मिसाल कायम करें। यह हमारे लिए एक परीक्षा का समय है, सिर्फ पीड़ितों के लिए ही नहीं। बल्कि हम सब के लिए। जिम्मेदार बनिए।'
Something that happened in Chandigarh University is very unfortunate. It’s time for us to stand with our sisters and set an example of a responsible society. These are testing times for us, not for the victims.
— sonu sood (@SonuSood) September 18, 2022
Be responsible 🙏
वीडियो को हो रही है जांच
एसएसपी ने बताया कि मामले में पूरे तरीके से जांच की जा रही है। हमारे पास जो भी जानकारी उपलब्ध है और वीडियो है हम उसकी जांच करवा रहे हैं। हमने अभी तक जितनी जांच करवाई है उसमें यह बात साफ होती है जो वीडियो है वो छात्रा की खुद की है। इसके अलावा किसी और की कोई भी वीडियो नहीं है।
A female student recorded videos of 60+ females while bathing & made it viral.
— Ankur🇮🇳™ (@unapologeticAnk) September 17, 2022
3 girls in #ChandigarhUniversity & attempted suîcide today and 1 of them is deceased.
Management is acting very carelessly on this incident & wants to suppress it for the reputation of the college. pic.twitter.com/JWwGf1jEeX
आत्महत्या एक अफवाह है
मामले में पंजाब की महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने कहा कि जिस लड़की ने यह वीडियो को वायरल किया है उस पर अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उस पर कड़ी कार्रवाई भी होगी। अगर ये सब पहले से ही चल रहा था तो मैं आप सभी को आश्वासन देती हूं कि ये एक गहन जांच का विषय है और इस मामले में मेरी नजर भी रहेगी। मनीषा गुलाटी ने कहा कि- 'इस मामले में यह झूठ फैलाया जा रहा है कि कुछ बच्चियों ने आत्महत्या की। यह सिर्फ अफवाह है, किसी भी लड़की ने आत्महत्या नहीं की और न ही कोई अस्पताल मैं है।'