प्रवासियों की मौत से जुड़ा कार्टून शेयर कर मुश्किल में फंसे सोनू सूद
punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 12:07 PM (IST)
बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद लाॅकडाउन के दौरान से ही जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। लाखों की संख्या में एक्टर ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया है। लेकिन इस बीच सोनू सूद ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक्टर ने सोशल मीडिया पर प्रवासियों की मौत पर बना एक कार्टून शेयर किया है।
सोनू सूद ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की थी। जिसमें एक शख्स एक्टर से लाॅकडाउन में हुई प्रवासी मजदूरों की मौत के बारे में पूछता है। जिसके जवाब देते हुए सोनू सूद कहते हैं कि माफ करें सर, मैं उन्हें बचाने में वयस्त था। सोनू सूद ने इस ट्वीट को शेयर कर उनका कार्टून बनाने वाले कार्टूनिस्ट की तरीफ भी की थी। लेकिन वह इस पोस्ट के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।
हालांकि सोनू सूद ने ट्रोल होने के बाद ट्विटर से ये पोस्ट डिलीट कर दी थी। बता दें हाल ही में सोनू सूद ने अपना वादा निभाते हुए काशी के नाविकों को राहत सामग्री भेजी थी। इसके अलावा उन्होंने गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए अपनी मां के नाम पर स्काॅलरशिप भी निकाली है।
हमारा भविष्य हमारी काबिलियत और मेहनत तय करेगी ! हम कहाँ से हैं , हमारी आर्थिक स्थिति का इस से कोई सम्बन्ध नहीं। मेरी एक कोशिश इस तरफ - स्कूल के बाद की पढ़ाई के लिए full scholarship - ताकि आप आगे बढ़ें और देश की तरक्की में योगदान दें। 🇮🇳
— sonu sood (@SonuSood) September 12, 2020
email करें scholarships@sonusood.me pic.twitter.com/tKwIhuHQ5j