बुजुर्गों के लिए सोनू सूद की नई पहल, ‘रुक जाना नहीं’ मिशन की करेंगे शुरूआत
punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 11:14 AM (IST)
कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा बनकर आए बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद की पूरा देश तारीफ कर रहा है। सोनू सूद ने ना सिर्फ लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाया बल्कि उन्हें रोजगार के अवसर भी मुहैया करवाए। वह अभी भी लगातार लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। रियल हीरो बनकर सामने आए सोनू सूद अब बुजुर्गों के लिए एक नई पहल शुरू करने जा रहे हैं।
नए साल में सोनू सूद नए मिशन की शुरुआत करेंगे। एक्टर ‘रुक जाना नहीं’ मिशन के तहत बुजुर्गों के घुटनों की सर्जरी करवाएंगे। साल 2021 में जरूरतमंद बुजुर्गों के घुटनों की मुफ्त सर्जरी की जाएगी। सोनू सूद ने इस मिशन की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने ट्विटर एक पोस्ट शेयर की है जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'हमारा अस्तित्व हमारे बढ़े बुजुर्ग हैं।'
हमारा अस्तित्व हमारे बढ़े बुजुर्ग हैं। pic.twitter.com/dFPJCwKFGt
— sonu sood (@SonuSood) December 3, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सोनू सूद ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि बुजुर्गों को तब तक इलाज मुहैया नहीं करवाया जाता जब तक कि वह जिंदगी के लिए कोई खतरनाक बीमारी न हो। उन्होंने कहा, 'लोग मुझ से बोलते हैं कि जब बच्चों के दिल का आप ऑपरेशन करा सकते हैं तो बुजुर्ग लोगों के घुटनों की सर्जरी क्यों नहीं? मेरा ये मानना है कि बचपन में आपके माता-पिता ने आपको चलना सिखाया था। अब आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि वे चल सकें।'
आपको बता दें बीते कुछ दिनों पहले सोनू सूद ने SONUISM की शुरुआत की थी। जो विदेशों में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देगी। इससे पहले भी सोनू सूद लोगों की मदद के लिए कई प्लेटफॉर्म लॉन्च कर चुके हैं। एक्टर ने लोगों को रोजगार देने के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन भी बनाई। यहां तक कि उन्होंने जरूरतमंद लोगों को रहने के लिए घर का भी इंतजाम किया।