CBSE परीक्षा रद्द होने पर खुश हुए सोनू सूद, यूपी बोर्ड के बच्चे बोले- क्या हमें कोरोना नहीं होगा?

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 06:51 PM (IST)

देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए सीबीएसई 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। वहीं सीबीएसई 12वीं की परीक्षा को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। सरकार के इस फैसले से बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद बेहद खुश हैं। एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी इस खुशी को जाहिर भी किया है। इस बीच अब दूसरे बोर्ड के छात्रों ने सोनू सूद से एग्जाम रद्द करवाने की अपील कर रहे हैं। 

दरअसल, सोनू सूद ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट कर लिखा, तो आखिरकार ऐसा हो ही गया। सभी छात्रों को बधाई। सोशल मीडिया पर सोनू सूद का ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। 

 

 

वहीं उनके इस ट्वीट के बाद अन्य बोर्ड के छात्र कमेंट कर अपनी परीक्षाएं भी रद्द करने की सोनू सूद से अपील कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, सर सीबीएसई वालों के पोस्टपोन हुए हैं। हम यूपी बोर्ड वाले हैं हम लोग के क्यों नहीं हुए। सिर्फ सीबीएसई वालो को कोरोना का डर है हम यूपी बोर्ड वालों को कोरोना नहीं होगा। 

 

 

एक अन्य ने कमेंट कर लिखा, सर कृप्या ऐसे ही आंध्राप्रदेश और अन्य राज्यों के लिए आवाज उठाते रहिए।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Recommended News

Related News

static