सोनू सूद के नाम पर की जा रही धोखाधड़ी, एक्टर ने दी चेतावनी
punjabkesari.in Saturday, Aug 22, 2020 - 01:18 PM (IST)
बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद लाॅकडाउन के दौरान से ही जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। लाखों की संख्या में एक्टर ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया है। अभी भी लोग सोशल मीडिया के जरिए सोनू सूद से मदद मांग रहे हैं। इसी बीच एक खबर सामने आई है कि किसी ने सोनू सूद के नाम से फेक अकाउंट बनाया है। जब एक्टर को इस बात का पता चला तो उन्होंने लोगों को इस बारे में सचेत किया।
दरअसल, ट्विटर पर एक शख्स ने सोनू सूद के नाम से फेक अकाउंट बनाया है। जिसमें वह लोगों से उनका पता और उनका फोन नंबर पूछता है। इसकी जानकारी मिलते ही सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए तुम्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसलिए बहुत देर हो जाए उससे पहले सुधर जाओ।' फिलहाल सोनू ने अभी उस शख्स को सिर्फ चेतावनी दी है।
You will be arrested soon for cheating innocent people my dear. So stop your cheating business before it’s too late. https://t.co/5yWMXV3Agw
— sonu sood (@SonuSood) August 21, 2020
लेकिन अगर यह फेक अकाउंट बंद नहीं हुआ तो सोनू सूद कानूनी कार्रवाई भी कर सकते हैं। गौरतलब है कि सोनू सूद लाॅकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर आए हैं। उन्हें रियल हीरो कहा गया है। इसके अलावा उन्होंने कोरोना वाॅरियर्स की भी मदद की है।