'हम यहां बच्चों को बिगाड़ने के लिए नहीं आए' रियलिटी शो पर फूटा सोनू निगम का गुस्सा

punjabkesari.in Sunday, Jul 18, 2021 - 01:27 PM (IST)

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 विवादों से घिरता जा रहा है। बीते कुछ दिनों पहले किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने कहा था कि मेकर्स ने उन्हें कंटेस्टेंट की तारीफ करने के लिए कहा था। वहीं कुछ सिंगर्स अमित कुमार के इस खुलासे का सपोर्ट करते दिखे तो कुछ ने इसे गलत बताया। वहीं अब इस पूरे मामले पर सोनू निगम का बयान सामने आया है। सोनू निगम का कहना है कि बिना किसी जरूरत के तारीफ करना सही नहीं। 

PunjabKesari

हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सिंगर ने कहा, 'एक जज के तौर पर हम यहां कंटेस्टेंट को कुछ सिखाने के लिए हैं। हमें कंटेस्टेंट को ईमानदारी के प्रतिक्रिया देनी चाहिए। हमेशा उनकी तारीफ करने से कोई फायदा नहीं होगा। हमेशा वाह-वाह करोगे तो कैसे होगा। हम यहां इन बच्चों को बिगाड़ने के लिए नहीं आए हैं। अगर उनकी तारीफ ही करते रहे तो कंटेस्टेंट भी समझ नहीं पाएंगे की उन्होंने कब अच्छा गाया और कब नहीं।' 

PunjabKesari

सोनू निगम आगे कहते हैं, 'गलतियां करना स्वाभाविक है। हर चीज को आप परफेक्ट तो नहीं बना सकते, कमियां है तो भी चलेगी। यही कमियां शो को दिलचस्प बनाती है। कुछ कंटेस्टेंट प्रतिभाशाली पैदा होता हैं। वहीं कुछ कड़ी मेहनत करके सीखते हैं। हालांकि अपने इस बयान में सिंगर ने कहीं भी शो का नाम नहीं लिया।'

PunjabKesari

बता दें इससे पहले भी सोनू निगम ने सिंगिंग रियलिटी शोज के बारे में बताते हुए कहा था कि ऐसे कई सारे रियलिटी शोज हैं जहां डबिंग की जाती है। उन्होंने बताया कि ऐसे रियलिटी शोज गड़बड़ी वाले सीन को ‌दर्शकों से छिपा लेते हैं। म्यूजिक कंपनीज अपने आर्टिस्ट को प्रमोट करते हैं बिना इस बात पर गौर किए कि दूसरा आर्टिस्ट भी उतना ही टैलेंटेड है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static