सोनाक्षी का कंगना पर वार - जिसने नेपोटिज्म की बात कही, उन्हीं की बहन उनका मैनेजमेंट देख रही
punjabkesari.in Sunday, Aug 16, 2020 - 05:17 PM (IST)
सुशांत की मौत के बाद नेपोटिज्म पर रोज बहस जारी है। इस मुद्दे पर फैंस तो स्टार्स पर निशाना साध ही रहे हैं वहीं दूसरी तरफ स्टार्स भी एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने भी बिना नाम लिए बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना पर वार कर दिया।
दरअसल हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने नेपोटिज्म के मुद्दे पर बात करते हुए कहा , ' मुझे ये बात बेहद अजीब लगती है कि यह शब्द नेपोटिज्म को जिस भी इंसान ने इतना ज्यादा सनसनीखेज तरीके से प्रस्तुत किया है, उसकी खुद की बहन ही उनका काम मैनेज करती हैं और मुझे नहीं लगता कि मैं इसे ज्यादा अहमियत देना चाहूंगी। इसके अलावा मैं ये भी बता दूं कि मेरे पिता ने कभी किसी प्रोड्यूसर को फोन कर ये नहीं कहा कि आप अपनी फिल्म में मेरी बेटी को ले लो।'
अब भई चाहे सोनाक्षी ने किसी का नाम न लिया हो लेकिन फैंस इस तीखे वार को सीधा कंगना और उनकी बहन पर ले रहे हैं।
वहीं आपको बता दें कि सोनाक्षी को स्टारकिड होने के कारण काफी ट्रोल किया गया था और इस वजह से उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट तक को बंद कर दिया था लेकिन फिर भी उन्हें नेपोटिज्म के कारण लगातार ट्रोल किया जा रहा है वहीं बात कंगना की करें तो वह भी आए दिन स्टार्स को अपने निशाने पर ले रही है।