स्मृति ने सिखाया मास्क बनाना तो यूजर ने कहा-यह भी घर पहुंच जाए
punjabkesari.in Saturday, Apr 11, 2020 - 01:59 PM (IST)
टेक्सटाइल मिनिस्टर स्मृति ईरानी घर में बैठ कर भी लोगों को अपना समय यूटिलाइज करवाना सीखा रही है। तभी तो उन्होंने अपने अंदाज में मास्क बना सिखाया है। उन्होंने सिंपल तरीके से मास्क बनाना सिखाया। उनकी तस्वीर से यह दोबारा इस्तेमाल करने वाला मास्क आप भी बना सकते है। लेकिन एक यूजर ने तो उनके लिए एक और कार्य लिख डाला। आइए आपको बताते है आखिर यूजर ने क्या लिखा है।
घर बैठे सुई धागे से भी बन सकता है रीयूजेबल मास्क। #MaskIndia https://t.co/WfnhMF8bBO pic.twitter.com/vTcklmXhqF
— Smriti Z Irani (@smritiirani) April 9, 2020
स्मृति ईरानी ने तस्वीर शेयर की जिसमें कुछ स्टेप्स थे जिससे मास्क बनाया जा सके। उसके साथ कैप्शन लिखा था-'घर बैठे सुई धागे से भी बन सकता है रीयूजेबल मास्क।'मगर एक यूजर ने अलग-सा ही कमेंट कर दिया।
स्मृति ईरानी जी आप देश की कपड़ा मंत्री हैं। चुनाव में आपके गमछे बहुत अच्छे थे घर-घर पहुंच गए थे। अनुरोध है कपड़ा मंत्रालय के बने मास्क भी कम से कम अमेठी में घर घर पहुंच जाएं।
— Deepak Singh (@DeepakSinghINC) April 10, 2020
बाकी आपका सुई धागा से निर्मित कार्य प्रेरणादायक और अच्छा है,कुछ लोग कर रहे है अब हम भी सुरु करवाएंगे। https://t.co/k7c87mcjLK
ट्विटर पर यूजर दीपक सिंह (स्थानीय नेता) ने लिखा कि, ''स्मृति ईरानी जी आप देश की कपड़ा मंत्री हैं। चुनाव में आपके गमछे बहुत अच्छे थे घर-घर पहुंच गए थे। अनुरोध है कपड़ा मंत्रालय के बने मास्क भी कम से कम अमेठी में घर घर पहुंच जाएं। बाकी आपका सुई धागा से निर्मित कार्य प्रेरणादायक और अच्छा है, कुछ लोग कर रहे हैं अब हम भी शुरू करवाएंगे।''
सराहनीय पहल @smritiirani जी ।
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) April 9, 2020
आपका यह प्रयास सभी को कोरोना से बचाव के लिए घर पर ही दोबारा उपयोग होने वाले मास्क बनाने के लिए प्रेरित करेगा। #MaskIndia#Masks4All https://t.co/Yo9mzXYiiK
वहीं एक और यूजर ने लिखा-सराहनीय पहल ईरानी जी। आपका यह प्रयास सभी को कोरोना से बचाव के लिए घर पर ही दोबारा उपयोग होने वाले मास्क बनाने के लिए प्रेरित करेगा।