स्किन और बालों के लिए बेस्ट है कच्चा दूध, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल

punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 12:21 PM (IST)

मौसम भले कोई भी हो स्किन संबंधी समस्याएं होना आम बात है। खासतौर पर गर्मियों में धूप के संपर्क में आने से चेहरा डल, ड्राई व खराब नजर आने लगता है। ऐसे में स्किन को हैल्दी व ग्लोइंग बनाएं रखने के लिए आप कच्चे दूध को यूज कर सकते हैं। जी हां, कच्चे दूध में विटामिन ए, डी, बॉयोटिन, प्रोटीन आदि गुण होते हैं। ऐसे में इसे ब्यूटी रूटीन में शामिल करना बेस्ट ऑप्शन है। इससे स्किन को नमी मिलने के साथ इससे संबंधी समस्याएं दूर होने में मदद मिलती है। तो चलिए जानते हैं इसे यूज करने का तरीका व फायदे...

1. कच्चा दूध और गाजर का जूस भी दिखेगा कमाल 

इसके लिए एक कटोरी में 2 से 3 छोटे चम्मच कच्चा दूध व गाजर का जूस, 1 बड़ा चम्मच दही मिलाएं। तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर करीब 10 से 15 मिनट तक लगाएं। बाद में इसे पानी से साफ कर लें। 

PunjabKesari

फायदा

इससे चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, झाइयां, झुर्रियां, डार्क  सर्कल, पिंपल्स, सनटैन की समस्या दूर होगी। ड्राई स्किन की परेशानी दूर होकर चेहरा ग्लोइंग, मुलायम, जवां और फ्रेश नजर आएगा। 

2. कच्चा दूध और हल्दी करें यूज

इसके लिए एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच कच्चा दूध व 2 चुटकीभर हल्दी मिलाएं। तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर लगाएं। इससे 5-7 मिनट तक मसाज करें। बाद में ताजे या गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें।

PunjabKesari

फायदा

कच्चा दूध क्लींजर की तरह काम करके स्किन को गहराई से साफ करता है। ऐसे में डेड स्किन सेल्स साफ होकर नई त्वचा आने में मदद मिलती है। वहीं एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल आदि गुणों से भरपूर हल्दी दाग, धब्बे, डार्क सर्कल, सनटैन की समस्या दूर करने में मदद करता है। साथ ही इसमें मौजूद ब्लीचिंग एजेंट त्वचा की रंगत निखार कर सुंदर, ग्लोइंग, मुलायम व जवां स्किन दिलाते हैं। 

3. शहद और कच्चा दूध भी कारगर 

इसके लिए एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच कच्चा दूध व 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। तैयार मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं। इसे 10-15 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में इस ताजे पानी से धो लें। आप इसे बालों पर भी लगा सकती है। बस इसे उतारने के लिए शैंपू का इस्तेमाल करें। 

PunjabKesari

फायदा

- इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा को गहराई से पोषण मिलेगा। स्किन संबधी परेशानियां दूर होकर चेहरा साफ, निखरा, मुलायम, जवां व खिला-खिला नजर आएगा। साथ ही सनटैन से खराब हुए स्किन को पोषण मिलेगा। 

- बालों का रुखापन दूर होकर नमी मिलेगी। बाल जड़ों से मजबूत होकर सुंदर, घने, मुलायम व शाइनी नजर आएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static