देवरानी से कम स्टाइलिश नहीं है जेठानी श्लोका, इस लुक के आगे होने वाली दुल्हन भी लगी फीकी
punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2023 - 03:00 PM (IST)

अंबानी हाउस में एक बार फिर से जश्न का माहौल है और इस जश्न के माहौल में पूरा बॉलीवुड शामिल रहा। कल रात मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट की इंगेजमेंट पार्टी थी जिसमें बॉलीवुड से लेकर देश का हर नामी शख्स इनवाइट था । हर शख्स लाइमलाइट में रहा लेकिन अंबानी फैमिली का स्वैग ही अलग था। अंबानी लेडीज का लुक देखने वाला था। जहां नीता अंबानी आइवरी गोल्डन ड्रैस में दिखीं, वहीं बड़ी बहू श्लोका मेहता भी किसी से कम नहीं दिखीं। इस बार तो अपनी सास नीता और ननद ईशा को पीछे छोड़ते हुए सारी लाइमलाइट श्लोका मेहता ने ही बटौर लीं है चलिए आपको बताते हैं श्लोका का ओवरऑल लुक।
अंबानी की बड़ी बहू श्लोका ने अपने देवर अनंत की इंगेजमेंट पार्टी के लिए हैवी सिल्वर वर्क वाला व्हाइट लहंगा चूज किया जिसपर मल्टी कलर एम्ब्रायडरी वर्क देखने को मिला। इस लहंगे को डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला ने तैयार किया था। जिस पर सिप्पी-सितारा शिमरी वर्क देखने को मिला। अपनी लुक को कंप्लीट करने के लिए श्लोका ने डायमंड ज्वेलरी पहनी और क्लासिक मिनिमल मेकअप किया और लिप शेड भी नेचुरल सॉफ्ट पिंक रखा।
बता दें कि पुनीत बी. सैनी ने उनको ये सुपर नैचुरल मेकअप लुक दिया और प्रियंका एस. बोरकर ने हेयरस्टाइल किया। सिपंल सा बन हेयरस्टाइल और सिंपल मांग टीका श्लोका को एकदम एलीगेंट लुक दे रहा था। वहीं उनके लंहगे को स्टाइल की बॉलीवुड की फेमस साड़ी ड्रैपर डॉली जैन ने। इससे पहले राधिका अनंत की प्री- इंगेजमेंट मेहंदी सेरेमनी थी जिसमें राधिका भी अबू जानी संदीप खोसला की फ्यूशिया पिंक मल्टीकलर लहंगे में दिखीं थी।
वहीं अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी के लिए भी राधिका ने अबू जानी संदीप खोसला का ही आइवरी गोल्डन आउटफिट चूज किया। इससे पहले ईशा प्री-इंगेजमेंट मेहंदी सेरेमनी में डिजाइनर अनुराधा वाकिल का प्याजी पिंक कलर का सूट पहने दिखीं थी। जिसके साथ उन्होंने हैवी डायमंड एमराल्ड चोकर सेट और लंबे झुमके, बैंगल्स और रिंग्स पहनी थी। सॉफ्ट ब्राउन नैचुरल मेकअप और हल्के कर्ल्स उन्हें गॉर्जियस लुक दे रहे थे। ईशा ने नम्रता सोनी से मेकअप जबकि मेकअप बाय पोम्पी ने हेयरस्टाइल किया। आपको श्लोका मेहता, राधिका मर्चेंट और ईशा अंबानी के लुक में सबसे बेस्ट लुक किसका लगा हमें कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भारत ने लंदन में भारतीय उच्चायोग में झंडा उतारे जाने के प्रयास पर ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया

लखनऊ में मिले कोरोना के 4 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 12...अलीगंज में सबसे ज्यादा केस

भ्रष्टाचार के आरोपी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी को अविलंब बर्खास्त करें नीतीश: सुशील मोदी

आज का पंचांग- 20 मार्च, 2023