सुशांत के बर्थडे पर बहन श्वेता की नई पहल, बच्चों को देंगी स्कॉलरशिप
punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 05:33 PM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत को फैंस अभी भी भूला नहीं पा रहे हैं। आज उनका जन्मदिन है और फैंस बस एक्टर को ही याद कर रहे हैं। कोई गुलशन यानि सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीरें शेयर कर रहा है तो कोई उनकी पुरानी वीडियोज। वहीं दूसरी ओर अपने इकलौते भाई की याद में बहनें भी उदास है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ती ने अपने भाई के जन्मदिन पर एक नई और बेहद खूबसूरत पहल शुरू की है।
छात्रों के लिए स्कॉलरशिप देने की घोषणा की
दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की याद में श्वेता सिंह कीर्ति ने छात्रों को स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है। इस बात की जानकारी श्वेता ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। आपको बता दें कि खासकर यह स्कॉलरशिप उन के लिए है जो अमेरिका के बर्कले में ऐस्ट्रोफिजिक्स (खगोल भौतिकी) की पढ़ाई करना चाहते हैं।
सुशांत के सपने को पूरा करने के लिए बहन ने की पहल
सुशांत सिंह राजपूत के सपने को पूरा करने के लिए बहन श्वेता ने यह पहल की है और पोस्ट साझा करते हुए लिखा ,' मुझे यह अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है कि भाई के 35वें बर्थडे पर उनके एक सपने को पूरा करने के लिए एक कदम उठाया गया है। यूसी (यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया) बर्कले ने 35 हजार डॉलर का सुशांत सिंह राजपूत मेमोरियल फंड रखा है। जो कोई भी यूसी, बर्कले से एस्ट्रोफिजिक्स में पढ़ाई करना चाहता है, वह इस फंड के लिए अप्लाई कर सकता है। इसे संभव बनाने के लिए ईश्वर की आभारी हूं। जन्मदिन मुबारक हो मेरे छोटे भाई। उम्मीद है कि तुम जहां भी हो, हमेशा खुश रहोगे। लव यू। आपको बता दें कि इस पोस्ट में श्वेता ने भाई सुशांत के इंस्टाग्राम अकाउंट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
सुशांत ने शेयर की थी पोस्ट
इस संबंध में सुशांत ने भी पोस्ट शेयर की थी और लिखा था कि वह एक ऐसा वातावरण बनाने का सपना देखते थे, जहां भारत के बच्चे देश में और कहीं भी मुफ्त, बेहतर और प्रासंगिक शिक्षा हासिल कर सकें। साथ ही उन्हें अपने पसंदीदा कौशल को निखारने के तरीके मुफ्त में मिल सकें। आपको बता दें कि श्वेता ने जो पोस्ट साझा की है वह 5 अप्रैल 2019 को सुशांत ने साझा की थी।