जब श्रिया सरन के पति इस बात से हो गए थे नाराज, एक्ट्रेस को ऐसे पड़ा था मनाना
punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2022 - 05:10 PM (IST)

एक्ट्रेस श्रिया सरन को भला कौन नहीं जानता वो फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म दृश्यम को लोगों का बहुत प्यार मिला। वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रहती है। श्रिया को कई बार अपने पति आंद्रेई कोस्चिव के साथ कोजी होते और किस करते हुए देखा गया है और कई लोगों को ये बात पसंद नहीं आई। यही वजह है कि ये कपल अकसर ट्रोलिंग का शिकार होता है। एक्ट्रेस ने हाल ही में इसके बारे में खुल कर बात की और अपनी राय रखी।
जब श्रिया के पति को चुभा था एक कमेंट
एक्ट्रेस ने बताया कि वो आमतौर पर ऐसी चीजों पर हंसती हैं। लेकिन एक ऐसा कमेंट था तो उनके पति आंद्रेई को चुभ गया। दरअसल किसी ने कमेंट में श्रिया से पूछ लिया था कि 'आखिकार उन्होनें गोरे से क्यों शादी की'? इस बात से उनके पति नाराज हो गए थे, साथ ही उन्होनें इसपर प्रतिक्रिया भी दी और कहा कि 'वो पहले एक इंसान हैं'।
एक्ट्रेस ने किया पति का सपोर्ट
श्रिया आगे बताती हैं कि उन्होनें अपने पति को सांत्वना दी और कहा 'हम मजाकिया ट्रोल्स पर हंसते हैं, इसलिए हमें इनसे भी निपटना होगा। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि अब वो सोशल मीडिया पर टिप्पणियों से बचती है'। आपको बता दें कि एक्ट्रेस का ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके फैंस उनको लगातार सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मदरहुड की जर्नी के बारे में भी की बात
इसी इंटरव्यू के दौरान श्रिया ने अपनी मदरहुड की जर्नी के कुछ अनुभव भी शेयर किए, उन्होंने बताया कि जब उनकी बेटी ने पहली बार मम्मा कहा था तब वह उसके पास मौजूद नहीं थी, जिसके बाद से वह इनसिक्योर महसूस करने लगी थी।
उन्हें लगता था कि वह अपनी बेटी का बचपन मिस कर रही है। हालांकि इसके बाद वह सभी वर्किंग मॉम के दुख को समझ पाई हैं और जब भी वह घर से बाहर निकलती है, अपनी बेटी को छोड़कर, तो वह खुद से वादा करती हैं कि वह कुछ ऐसा करेंगे कि उनकी बेटी को उन पर गर्व होगा।