Wedding पर सब की टिक जाएगी आप पर नजर, जब पहनेंगी Shraddha Kapoor जैसे स्टाइलिश ज्वेलरी

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 02:29 PM (IST)

Shraddha kapoor देखने में तो बहुत खूबसूरत है साथ ही उनका स्टाइल भी काफी निराला है। कपड़ों के साथ-साथ उनकी ज्वैलरी भी काफी शानदार है। कई सारी महिलाओं को इस बात को लेकर काफी confusion रहता है कि शादी में ड्रेस के साथ ज्वैलरी कैसे पेयर करें ताकि आपकी लुक में चार-चांद लग जाएं। आइए आपको दिखाते हैं Shraddha के कुछ बेहतरीन ज्वैलरी कलेक्शन, जिन्हें आप भी ट्राई कर सकती हैं....

Shraddha की तरह आप स्टाइलिश हैवी झुमके पहन सकती हैं। लेकिन झुमके पहनते हुए अपने बालों की पोनी या बन बना लें। इससे आपका पूरा लुक अपग्रेड होगा।

PunjabKesari

अगर आप डीप नेक ड्रेस पहन रही हैं गले में स्टाइलिश चोकर पहनें। इससे आपकी ड्रेस कम revealing लगेगी और गला भी भरा हुआ सा लगेगा।

PunjabKesari

शादी में मांगटीका के बिना तो लुक कंप्लीट सा लगता है। आप एक्ट्रेस की तरह सिल्वर मांगटीका, earrings और रिंग पहन कर शादी में कहर ढा सकती है।

PunjabKesari

ऐसी मॉडर्न ज्वेलरी reception या  कॉकटेल पार्टी में ट्राई कर सकती हैं। गाउन या शॉर्ट ड्रेस में ये नेकपीस और ईयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

Authentic traditional ज्वेलरी में आप एक्ट्रेस का ये लुक भी ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

वहीं आप शादी में ट्रेडिशनल पहन रही हैं तो मांगटीका और हैवी ज्वेलरी पहन सकती हैं। किसी की नजर आपसे नहीं हटेगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static