शॉर्ट रफ्फल ड्रैस में हॉट एंड सैक्सी दिखीं श्रद्धा कपूर

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 05:31 PM (IST)

एक्टर शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर लांच इवेंट में श्रद्धा वेस्टर्न लुक में पहुंची। 
PunjabKesari
इस दौरान श्रद्धा ने लेबल zimmermann की शॉर्ट रफ्फल ड्रैस वियर की थी, जिसमें वह हॉट दिखाई दे रही थी। न्यूड मेकअप और सिंपल हेयरस्टाइल श्रद्धा की लुक को पूरा कर रहे थे। फुटवियर में श्रद्धा ने व्हाइट हील्स पहनी हुई थी। श्रद्धा का मेकअप फेमस स्टाइलिस्ट तान्या घावरी ने किया था। तान्या ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर भी श्रद्धा की कुछ तस्वीरें शेयर की। 
PunjabKesari
वैसे किसी पार्टी के लिए श्रद्धा का यह लुक बिल्कुल परफैक्ट है। आप भी किसी पार्टी में उनका यह लुक फॉलो कर स्टाइलिश दिख सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya dhir

Related News

static