Christian Brides के लिए आइडियाज, सिंपल गाउन को चार चांद लगाएगी शोल्डर ज्वैलरी

punjabkesari.in Sunday, Jan 31, 2021 - 04:07 PM (IST)

इंडियन वेडिंग में दुल्हनों की ड्रेस ज्यादातर डार्क कलर की होती है। और इसके साथ अगर वो लाइट शेड्स की ज्वेलरी भी पहन लें तो अच्छी लगती है क्योंकि उनकी ड्रेस ही इतनी हैवी होती है। लेकिन वहीं क्रिश्चियन ब्राइड्स की बात करें तो उनके सफेद गाउन पहनने का रिवाज है। व्हाइट गाउन की ग्रेस तो काफी ज्यादा आती है लेकिन यह इंडियन लंहगे से कम हैवी होते हैं। यह सिंपल लुक देता है लेकिन अगर इसके साथ ट्रेंडी ज्वैलरी पहनी जाई तो आपकी ड्रेस की लुक और भी बढ़ जाती है। अगर आप की भी जल्द शादी होने वाली है तो आप यहां से शोल्डर ज्वैलरी के ढेरों आइडियाज ले सकते हैं। 

PunjabKesari

सिंपल गाउन के साथ आप पर्ल ज्वेलरी पीस वियर करें। 

PunjabKesari

बोट नेक पीस भी ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

हैवी पहनने की शौकीन हैं तो कुछ ऐसा ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

शोल्डर वर्क और चेन ज्वैलरी ट्राई करें। 

PunjabKesari

हेंगिंग स्टोन्स भी ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

आप शोल्डर ज्वैलरी ऐसी भी चूज कर सकती हैं जो आपका नेकपीस भी बन जाए। 

 

PunjabKesari

गाउन के साथ मैचिंग ज्वैलरी वियर कर सकती हैं। 

PunjabKesari

सिंपल पर्ल ज्वेलरी भी बेस्ट रहेगी। 

PunjabKesari

वर्क विद स्टोन्स लुक। 

PunjabKesari

नेकपीस के रूप में भी आप शोल्डर ज्वैलरी ट्राई करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static