Christian Brides के लिए आइडियाज, सिंपल गाउन को चार चांद लगाएगी शोल्डर ज्वैलरी
punjabkesari.in Sunday, Jan 31, 2021 - 04:07 PM (IST)
इंडियन वेडिंग में दुल्हनों की ड्रेस ज्यादातर डार्क कलर की होती है। और इसके साथ अगर वो लाइट शेड्स की ज्वेलरी भी पहन लें तो अच्छी लगती है क्योंकि उनकी ड्रेस ही इतनी हैवी होती है। लेकिन वहीं क्रिश्चियन ब्राइड्स की बात करें तो उनके सफेद गाउन पहनने का रिवाज है। व्हाइट गाउन की ग्रेस तो काफी ज्यादा आती है लेकिन यह इंडियन लंहगे से कम हैवी होते हैं। यह सिंपल लुक देता है लेकिन अगर इसके साथ ट्रेंडी ज्वैलरी पहनी जाई तो आपकी ड्रेस की लुक और भी बढ़ जाती है। अगर आप की भी जल्द शादी होने वाली है तो आप यहां से शोल्डर ज्वैलरी के ढेरों आइडियाज ले सकते हैं।
सिंपल गाउन के साथ आप पर्ल ज्वेलरी पीस वियर करें।
बोट नेक पीस भी ट्राई कर सकती हैं।
हैवी पहनने की शौकीन हैं तो कुछ ऐसा ट्राई कर सकती हैं।
शोल्डर वर्क और चेन ज्वैलरी ट्राई करें।
हेंगिंग स्टोन्स भी ट्राई कर सकती हैं।
आप शोल्डर ज्वैलरी ऐसी भी चूज कर सकती हैं जो आपका नेकपीस भी बन जाए।
गाउन के साथ मैचिंग ज्वैलरी वियर कर सकती हैं।
सिंपल पर्ल ज्वेलरी भी बेस्ट रहेगी।
वर्क विद स्टोन्स लुक।
नेकपीस के रूप में भी आप शोल्डर ज्वैलरी ट्राई करें।