बेहद दर्दनाक हादसा: घर में लगी आग, एक ही परिवार के 4 लोगों की जलकर मौत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 11:50 AM (IST)

नारी डेस्क:  महाराष्ट्र के सांगली जिले के विटा कस्बे में सोमवार, 10 नवंबर को एक दर्दनाक हादसा हुआ। शहर के सावरकर नगर में स्थित दो मंजिला मकान में आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की जलकर मौत हो गई। घटना के अनुसार, मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बर्तन और बिजली के सामान की दुकान थी। सुबह लगभग 9 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और यह आग पहली और दूसरी मंज़िल तक फैल गई, जहाँ परिवार रहता था। अधिकारीयों ने बताया कि घर से बाहर निकलने का रास्ता बहुत संकरा था, इसलिए पीड़ित लोग वहां से बाहर नहीं निकल पाए।

मृतकों की पहचान

पुलिस के अनुसार, इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान इस प्रकार हुई विष्णु जोशी (50 वर्ष) – परिवार के मुखिया सुनंदा जोशी (46 वर्ष) – उनकी पत्नी प्रियंका योगेश इंगले (30 वर्ष) – उनकी बेटी सृष्टि (3 वर्ष) – पोती इस तरह, एक ही परिवार के चार सदस्य आग में फंसे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

परिवार का एक सदस्य घायल

अधिकारीयों ने बताया कि परिवार का एक अन्य सदस्य सुरेश जोशी (20 वर्ष) इस हादसे में घायल हुआ। उसे चोटें आईं और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचे और खोज और बचाव अभियान शुरू किया। आग को काबू में लाने की कोशिश की गई, लेकिन घर में फंसे लोगों को समय पर बचाया नहीं जा सका।

आग लगने का कारण और स्थिति

पुलिस और अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। मकान के तंग रास्तों और जल्दी फैलती आग के कारण परिवार के लोग बाहर नहीं निकल पाए। यह हादसा एक बार फिर यह याद दिलाता है कि घर और दुकान में सुरक्षा उपाय रखना कितना जरूरी है।
  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static