साड़ी, बिंदी और पहाड़ी टोपी – शिवांगी जोशी का देसी लुक सोशल मीडिया पर छाया, फैंस देख हो गए दीवाने
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 10:38 AM (IST)
नारी डेस्क: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी एक बार फिर अपने नए लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में नायरा का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली शिवांगी का नया ट्रेडिशनल अवतार सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है पहाड़ी टोपी में दिखा देसी क्वीन वाला अंदाज़ -शिवांगी जोशी ने हाल ही में अपनी नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा “क्राउन की किसे ज़रूरत है जब आपके पास पहाड़ी टोपी हो।” इस कैप्शन के साथ उनका ये पहाड़ी लुक लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

क्रीम साड़ी और मैरून डिजाइन का खूबसूरत कॉम्बिनेशन
इन फोटोज़ में शिवांगी ने क्रीम कलर की हैवी साड़ी पहनी है, जिस पर मैरून कलर की खूबसूरत डिजाइन बनी हुई है। ये साड़ी उन पर बेहद जच रही है और उनके पूरे लुक में एक रॉयल टच दे रही है।

लुक को किया स्टाइलिश ईयररिंग्स और बिंदी से कंप्लीट
अपने पारंपरिक लुक को पूरा करने के लिए शिवांगी ने स्टाइलिश ईयररिंग्स और छोटी सी बिंदी लगाई है। उनका मेकअप काफी नैचुरल है जिससे उनके चेहरे का नूर और भी निखरकर सामने आ रहा है।
हेयर बन और पहाड़ी टोपी ने बढ़ाई खूबसूरती
शिवांगी ने बालों को मिडिल पार्ट कर क्लासी बन स्टाइल में बांधा है। इसके साथ उनकी पहाड़ी टोपी उनके पूरे लुक की शान बन गई। उनके चेहरे की चमक और कॉन्फिडेंस ने इस ट्रेडिशनल लुक को और भी खास बना दिया।

ट्रेडिशनल लुक में हमेशा छा जाती हैं शिवांगी
शिवांगी जोशी को अक्सर सूट और साड़ी जैसे ट्रेडिशनल आउटफिट्स में देखा जाता है। उन पर यह लुक बहुत फबता है और फैंस हमेशा उनके ऐसे देसी अवतार का इंतजार करते हैं।

वर्क फ्रंट पर शिवांगी की जर्नी
वर्क फ्रंट की बात करें तो शिवांगी जोशी ने टीवी शो "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में नायरा के रोल से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। इस किरदार ने उन्हें छोटे पर्दे की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल कर दिया। इसके बाद वह "बालिका वधू 2", "बरसातें - मौसम प्यार का", और "बड़े अच्छे लगते हैं 2" जैसे शोज़ में नज़र आ चुकी हैं। हर बार उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

फैंस ने लुटाया प्यार
शिवांगी का ये नया देसी और पहाड़ी लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस अंदाज़ पर दिल खोलकर तारीफें कर रहे हैं — कोई उन्हें “देसी क्वीन” कह रहा है तो कोई “पहाड़ों की परी”।

