साड़ी, बिंदी और पहाड़ी टोपी – शिवांगी जोशी का देसी लुक सोशल मीडिया पर छाया, फैंस देख हो गए दीवाने

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 10:38 AM (IST)

 नारी डेस्क:  टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी एक बार फिर अपने नए लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में नायरा का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली शिवांगी का नया ट्रेडिशनल अवतार सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है पहाड़ी टोपी में दिखा देसी क्वीन वाला अंदाज़ -शिवांगी जोशी ने हाल ही में अपनी नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा  “क्राउन की किसे ज़रूरत है जब आपके पास पहाड़ी टोपी हो।” इस कैप्शन के साथ उनका ये पहाड़ी लुक लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

PunjabKesari

 क्रीम साड़ी और मैरून डिजाइन का खूबसूरत कॉम्बिनेशन

इन फोटोज़ में शिवांगी ने क्रीम कलर की हैवी साड़ी पहनी है, जिस पर मैरून कलर की खूबसूरत डिजाइन बनी हुई है। ये साड़ी उन पर बेहद जच रही है और उनके पूरे लुक में एक रॉयल टच दे रही है।

PunjabKesari

लुक को किया स्टाइलिश ईयररिंग्स और बिंदी से कंप्लीट

अपने पारंपरिक लुक को पूरा करने के लिए शिवांगी ने स्टाइलिश ईयररिंग्स और छोटी सी बिंदी लगाई है। उनका मेकअप काफी नैचुरल है जिससे उनके चेहरे का नूर और भी निखरकर सामने आ रहा है।

हेयर बन और पहाड़ी टोपी ने बढ़ाई खूबसूरती

शिवांगी ने बालों को मिडिल पार्ट कर क्लासी बन स्टाइल में बांधा है। इसके साथ उनकी पहाड़ी टोपी उनके पूरे लुक की शान बन गई। उनके चेहरे की चमक और कॉन्फिडेंस ने इस ट्रेडिशनल लुक को और भी खास बना दिया।

PunjabKesari

 ट्रेडिशनल लुक में हमेशा छा जाती हैं शिवांगी

शिवांगी जोशी को अक्सर सूट और साड़ी जैसे ट्रेडिशनल आउटफिट्स में देखा जाता है। उन पर यह लुक बहुत फबता है और फैंस हमेशा उनके ऐसे देसी अवतार का इंतजार करते हैं।

PunjabKesari

 वर्क फ्रंट पर शिवांगी की जर्नी

वर्क फ्रंट की बात करें तो शिवांगी जोशी ने टीवी शो "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में नायरा के रोल से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। इस किरदार ने उन्हें छोटे पर्दे की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल कर दिया। इसके बाद वह "बालिका वधू 2", "बरसातें - मौसम प्यार का", और "बड़े अच्छे लगते हैं 2" जैसे शोज़ में नज़र आ चुकी हैं। हर बार उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

PunjabKesari

 फैंस ने लुटाया प्यार

शिवांगी का ये नया देसी और पहाड़ी लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस अंदाज़ पर दिल खोलकर तारीफें कर रहे हैं — कोई उन्हें “देसी क्वीन” कह रहा है तो कोई “पहाड़ों की परी”।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

static