रिया की जमानत से नाराज शेखर सुमन बोले- THE END घर चलें?
punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 04:40 PM (IST)
बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 3 महीने से ज्यादा हो चले हैं। लेकिन इस केस में अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है। सुशांत के फैंस और उनके परिवार वालों के अलावा कई ऐसे सेलेब्स हैं जो एक्टर के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। इन्हीं में से एक एक्टर शेखर सुमन ने सुशांत के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर एक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए जंग शुरू की थी, जो अभी तक चल रही है।
इसी बीच रिया चक्रवर्ती को दी गई जमानत पर शेखर सुमन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'रिया को जेल से जमानत मिल गई। सीबीआई और एम्स की रिपोर्ट पर कोई विरोध नहीं किया गया। मिरांडा और दिपेश को भी जमानत दी गई। कोई दूसरी फोरेंसिक टीम नहीं बनाई जाएगी। THE END घर चलें?'
Rhea gets bail out of https://t.co/44sNbQDuH8 contradiction in CBI and AIIMS report.Miranda n Dipesh granted https://t.co/fdP1nA0bGn second forensic team to be formed.THE END.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) October 7, 2020
घर चलें?
इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में शेखर सुमन ने लिखा, 'सुशांत का मामला शांत ना हो इसलिए हम सब का अशांत रहना जरूरी है। लेकिन रास्ता बहुत जटिल और कठिन हो चुका है। देश के दूसरे मामलों के आगे ये केस पीछे हो चुका है जो स्वभाविक है। अब क्या? और कब तक? ये एक बड़ा सवाल है।'
Sushant ka mamla shaant na ho isliye hum sab ka ashaant rehna zaroori hai.Lekin raasta bahut jatil aur kathin ho chuka hai.Desh ke doosre mamlon ke aage ye case peeche ho raha hai jo swabhavik hai.Ab kya?aur kab tak?ye ek bada sawaal hai.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) October 7, 2020
बता दें शेखर सुमन ने सुशांत की फॉरेंसिंक रिपोर्ट सामने आने के बाद अपना नाराजगी जताई थी। एक्टर ने ट्वीट कर लिखा था, 'AIIMS की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मुझे पता था ऐसा ही होना है। ये चेतावनी लंबे समय से महसूस हो रही थी। ये केस हाईजैक हो गया था, डाइवर्ट किया गया था। दुखी हूं, दिल टूट गया है।'
AIIMS report has come negative.i knew this wd https://t.co/x5927idiMm was a foregone conclusion.ive been warning for a long time that the case has beeen hijacked,diverted mutilated.Disappointed,dejected,despaired,disheartened to so say the least.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) October 3, 2020