बॉस लुक में छा गई शहनाज गिल, किलर पोज देख फैंस हुए घायल
punjabkesari.in Monday, Mar 21, 2022 - 11:44 AM (IST)
सभी की चहेती शहनाज गिल आए दिन अपनी लुक्स को लेकर फैंस को हैरान कर रही है। पिछले कुछ समय से शहनाज में काफी बदलाव आया है, जो उनकी तस्वीरों में साफ दिखाई देता है। उनके लेटेस्ट फोटोशूट ने ताे सोशल मीडिया पर तहलका ही मचा दिया है।
हाल ही में शहनाज गिल ने सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के लिए फोटोशूट कराया है, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। शहनाज के किलर लुक को जिसने देखा वह उनका दिवाना हो गया।
शहनाज के नए लुक की बात करें तो वह व्हाइट प्लेन शर्ट और पर्पल हाई वेस्ट पैंट में नजर आ रही हैं, जिसमें घुटनों से एंकल तक चौड़ी फ्रिल लगी हुई है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने पर्पल जैकेट भी कैरी की है।
अपने इस लुक के लिए शहनाज गिल ने न्यूड मेकअप के साथ डार्क लिपस्टिक शेड और ब्लैक हाई हील्स को चुना।
डब्बू रतनानी और शहनाज दोनों ने ही इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरेंइंस्टा हैंडल पर पोस्ट की है, जो देखतेही वायरल हो गई। फैंस इन तस्वीरों पर खूब कमेंट कर रहे हैं।