शाहरुख खान के बेटे अबराम ने बजाया गिटार, सब हो गए हैरान, फैंस बोले- पूरा खानदान टैलेंटेड है

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 10:31 AM (IST)

 नारी डेस्क: शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह 11 साल की उम्र में गिटार बजाते हुए गाना गा रहे हैं। अबराम की गिटार बजाने की स्किल्स ने फैंस को चौंका दिया है और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

अबराम का गिटार पर कमाल

यह वीडियो शायद अबराम के स्कूल के किसी इवेंट का हिस्सा था, जिसमें वह गिटार बजाते हुए लेडी गागा और ब्रूनो मार्स के हिट सॉन्ग Die With A Smile को गा रहे थे। काले रंग की जर्सी और शॉर्ट्स पहने अबराम कुर्सी पर बैठकर गिटार बजाते हुए गा रहे थे। उनका अंदाज और गिटार की धुन ने सभी को हैरान कर दिया है।

फैंस ने की तारीफ

अबराम का यह वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल शाहरुख खान के बेटे अबराम ने बजाया गिटार, सब हो गए हैरान, फैंस बोले- पूरा खानदान टैलेंटेड हैबांध दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, "अबराम की गिटार बजाने की स्किल्स कमाल की हैं, ये कितना अच्छा बजा रहा है!" एक अन्य यूजर ने तो यह भी कहा, "पूरा खानदान ही टैलेंटेड है!"

PunjabKesari

ये भी पढे़ें: गोविंदा और सुनीता का तलाक नहीं होने वाला, कृष्णा ने किया खुलासा कहा- "यह पॉसिबल नहीं है"

अबराम का फिल्म से जुड़ा काम

हाल ही में अबराम ने डिज्नी की फिल्म मुफासा: द लायन किंग के हिंदी वर्जन के लिए डबिंग की थी, जिसमें वह 'मुफासा' का किरदार निभा रहे थे। इसके साथ ही, उनके बड़े भाई आर्यन खान ने 'सिंबा' के लिए अपनी आवाज दी थी। शाहरुख ने इस काम के लिए अबराम की कड़ी मेहनत की सराहना की थी।

अबराम का गिटार बजाने और गाने का वीडियो साबित करता है कि वह सिर्फ एक्टिंग में नहीं, बल्कि संगीत में भी छुपा टैलेंट रखते हैं, और उनके फैंस उम्मीद करते हैं कि वह भविष्य में और भी शानदार परफॉर्मेंस देंगे।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static