शाहरुख खान और CISF को लेकर नया विवाद, पूर्व सैन्य अफसरों ने जताई नाराज़गी
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 10:01 AM (IST)

नारी डेस्क: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वो एयरपोर्ट पर करीब 20 से ज्यादा CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) जवानों के घेरे में चलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है। इस वीडियो पर भारतीय सेना के कई रिटायर्ड अधिकारियों ने कड़ी आपत्ति जताई है और CISF के रवैए की आलोचना की है। इनमें रिटायर्ड मेजर जनरल राजू चौहान और लेफ्टिनेंट जनरल कंवलजीत सिंह ढिल्लों जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
रिटायर्ड मेजर जनरल राजू चौहान ने सवाल उठाया कि
“क्या आपके SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) में लिखा है कि शाहरुख खान को एस्कॉर्ट करने के लिए इतने जवान तैनात करने चाहिए? आप अपने बल का अपमान क्यों कर रहे हैं?” उन्होंने कहा कि उन्होंने 40 साल वर्दी में सेवा की है और उन्हें दुख होता है कि वर्दी पहने जवानों को इस तरह के "VIP Escort" काम में लगाया जा रहा है, जो उनके सम्मान के खिलाफ है।
CISF का जवाब
इस विवाद पर CISF की ओर से सफाई दी गई। उन्होंने कहा:
“शाहरुख खान एक प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता हैं। उनके चाहने वालों की भारी भीड़ इकट्ठा हो सकती है, जिससे एयरपोर्ट पर अव्यवस्था फैल सकती है। इसी वजह से सुरक्षा के लिहाज़ से CISF की टीम को तैनात किया गया था, ताकि कोई हादसा न हो।”
ये भी पढे़ं: दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम घर बैठे-बैठे बनीं करोड़पति,मुंबई में खरीदे 3 फ्लैट
लेकिन अफसर नहीं हुए संतुष्ट
CISF की इस सफाई से मेजर जनरल राजू चौहान संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने दोबारा कहा “ऐसी परिस्थितियों से निपटने के और भी बेहतर तरीके हैं। अगर आपको लगता है कि ये तैनाती सही थी और इससे आपके बल की गरिमा नहीं घटी, तो फिर आपको सैल्यूट है।”लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों और कर्नल तिवारी भी भड़के इस मामले में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल कंवलजीत सिंह ढिल्लों ने भी अपनी राय दी और कहा:“यह पूरी तरह से बल का दुरुपयोग है।”
आपको बता दें कि ढिल्लों साहब वही अफसर हैं जिन्होंने कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ अहम भूमिका निभाई थी और जिनका नाम आज भी बेहद सम्मान से लिया जाता है।
रिटायर्ड कर्नल ए.के. तिवारी ने भी नाराज़गी जताते हुए कहा
“नॉनसेंस! यह वर्दी और हमारे जवानों का अपमान है। अगर कोई सेलेब्रिटी है, तो उसे अपनी सुरक्षा खुद करनी चाहिए और उसका खर्च भी खुद उठाना चाहिए।”
शाहरुख के फैंस का पलटवार
वहीं दूसरी तरफ, शाहरुख खान के कुछ फैंस ने भी इस बहस में हिस्सा लिया। एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा-
“जब आप शाहरुख खान जितने बड़े बन जाएंगे, तब आपके लिए भी CISF इसी तरह सुरक्षा का इंतज़ाम करेगी, ताकि भीड़ या कोई अनहोनी घटना न हो।”
इस पर मेजर जनरल ने जवाब दिया-“मुझे अपने स्टेटस पर गर्व है। कोई भी फिल्मी सितारा कभी भी वर्दीधारी सैनिक की हैसियत को नहीं छू सकता।”
यह विवाद अब सिर्फ एक वायरल वीडियो तक सीमित नहीं रह गया है। यह सुरक्षा बलों के उपयोग, VIP संस्कृति और सेना के सम्मान से जुड़ा मुद्दा बन चुका है। एक ओर सुरक्षा के प्रोटोकॉल हैं तो दूसरी ओर, देश की वर्दी और उसका सम्मान।