शाहिद कपूर को भी सताई एक्स के पति की चिंता, बोले- हम सैफ के लिए कर रहे हैं दुआ
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 06:26 PM (IST)
नारी डेस्क: अभिनेता शाहिद कपूर ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं आमतौर पर मुंबई में नहीं होती हैं, जिसे 'बहुत सुरक्षित शहर' माना जाता है। अपनी एक्स करीना की शादी के बाद पहली बार शाहिद ने सैफ को लेकर कोई बात की। अक्सर वह करीना सा उनके परिवार से जुड़ी बात करने से बचते हैं।
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर 'देवा', शाहिद कपूर ने सैफ अली खान पर हुए चौंकाने वाले हमले के बारे में खुलकर बात की और उम्मीद जताई कि करीना के पति जल्द ही ठीक हो जाएंगे। उन्होंने कहा- "यह एक बहुत ही दुखद घटना है और पूरी बिरादरी उनके बारे में चिंतित है। अगर ऐसी घटनाएं आपके निजी जीवन में होती हैं और वह भी मुंबई में, तो इस तरह के अनुभवों को स्वीकार करना बहुत मुश्किल होता है। मुझे यकीन है कि पुलिस अपनी पूरी कोशिश कर रही है।
शाहिद कपूर ने आगे कहा- " मुंबई में ऐसा आमतौर पर नहीं होता है क्योंकि यह एक बहुत ही सुरक्षित शहर है। हम गर्व से कहते हैं कि लड़कियां और हमारे परिवार के सदस्य रात के 2-3 बजे भी सड़कों पर सुरक्षित हैं। यह बहुत चौंकाने वाला है। हम हर समय उनके लिए उम्मीद और प्रार्थना कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि सैफ का स्वास्थ्य बेहतर होगा। उम्मीद है कि वह बेहतर हो रहे होंगे और मुझे लगता है कि उनके साथ जो हुआ उससे हम सभी बेहद सदमे में हैं" ।
इसी बीच शाहिद ने एक रिपोर्टर को भी फटकार लगाई। रिपोर्टर ने एक्टर से पूछा कि अगर वह असल जिंदगी में पुलिस अधिकारी होते तो मशहूर हस्तियों पर होने वाले हमलों को कैसे संभालते। इस पर उन्होंने कहा- " जो आप बोल रहे हैं वो बहुत दुखद हादसा है हम सब चिंतित और परेशान हैं। अगर आप डायरेक्टली पूछते तो ज्यादा रिस्पेक्टेबल लगता" ।