सिलेंडर से लेकर पैसों तक 1 फरवरी से बदल रहे हैं कई नियम, तंबाकू के शौकीन जरूर पढ़ें ये खबर
punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2026 - 07:09 PM (IST)
नारी डेस्क: फरवरी शुरू होने वाला है और इस साल यह कई ऐसे ज़रूरी बदलाव लाएगा जो लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर असर डालेंगे। टैक्स से लेकर गैस सिलेंडर तक, स्टॉक मार्केट से लेकर किसानों तक, 1 फरवरी, 2026 से कई नियम और कीमतें बदल जाएंगी, जिनका असर आपकी यात्रा, खर्च, तंबाकू-उत्पादों की कीमत और बज़ट/अर्थव्यवस्था पर सीधा डालेगा
FASTag नियम में बदलाव
1 फरवरी से Know Your Vehicle’ (KYV) प्रक्रिया हटाई जा रही है, अब नए FASTag लेने या पुराने को अपडेट करने में बार-बार दस्तावेज़ अपडेट करने की ज़रूरत नहीं होगी। बैंक वाहन की जानकारी पहले से ही आधिकारिक डेटाबेस से चेक करेगा। इससे टोल प्लाज़ा पर प्रक्रिया आसान और तेज होगी। मतलब गाड़ी चलाते समय फास्टैग जारी करना और सक्रिय करना अब सरल होगा।
तंबाकू और सिगरेट पर टैक्स और कीमतें बढ़ेंगे
सिगरेट, पान-मसाला, गुटखा और तंबाकू उत्पाद महंगे होंगे। सरकार ने फ़ैसला किया है कि इन पर अब उच्च GST (40 %) लागू होगा, इसके अलावा एक्साइज़ ड्यूटी और हेल्थ/नेशनल सिक्योरिटी सेस भी लगेगा। इसका असर यह होगा कि ये चीज़ें अब पहले से ज़्यादा महंगी होंगी। इसका लक्ष्य तंबाकू और हानिकारक पदार्थों की खपत को कम करना है।
LPG सिलिंडर की कीमतों में संशोधन
घरेलू और कमर्शियल LPG गैस सिलिंडर की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार के रेट के हिसाब से बदल सकती हैं। इसका असर आपके रसोई बजट पर महसूस हो सकता है।
ईंधन (CNG, PNG, Aviation Fuel) की कीमतों में बदलाव
1 फरवरी से CNG, PNG और एविएशन फ्यूल की कीमतों में भी बदलाव होने की संभावना है। ऐसी संभावना है कि बजट में CNG, PNG और एविएशन फ्यूल की कीमतों में बदलाव की घोषणा 1 फरवरी को की जा सकती है। अगर CNG और PNG की कीमतें बढ़ती हैं, तो घरेलू और यात्रा खर्च बढ़ सकते हैं। एविएशन फ्यूल की कीमतों में बदलाव से हवाई किराए बढ़ या घट सकते हैं।
स्टॉक मार्केट रहेगा खुला
1 फरवरी को संसद में बजट पेश होने के दौरान शेयर बाज़ार बंद नहीं होगा। NSE और BSE सामान्य समय पर खुलेंगे।

