शुभ दीपावली पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत संदेश,  यहां से लें मैसेज और कोट्स का आइडिया

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 10:51 AM (IST)

नारी डेस्क: दिवाली पर अपनों को स्पेशल मैसेज भेजकर त्यौहार की खुशियों को दोगुना किया जा सकता है। अपने संदेशों में प्यार, शुभकामनाएं और सकारात्मकता भरकर आप अपने परिवार, दोस्तों और प्रियजनों को एक यादगार दिवाली का अनुभव दे सकते हैं। यहां कुछ खास दिवाली मैसेज दिए गए हैं जिन्हें आप इस दिवाली पर अपनों को भेज सकते हैं।

PunjabKesari

प्यार और समृद्धि से भरा संदेश

  “इस दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात हो, सुख, शांति और समृद्धि आपके घर का हिस्सा बने। मां लक्ष्मी का वास हमेशा आपके द्वार पर रहे। आपको और आपके परिवार को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं।”

  

प्रगति और उन्नति की कामना
 

“दिवाली का ये पावन पर्व आपके जीवन में नई उमंग और नई प्रेरणा लेकर आए। हर अंधियारा दूर हो जाए और आपके घर में खुशियों का दीपक जलता रहे। शुभ दिवाली!”

 

स्वास्थ्य और खुशहाली का संदेश
 

“दिवाली के इस पर्व पर आपके जीवन में खुशहाली और स्वस्थ का दीपक जलता रहे। आपका जीवन हमेशा सुखमय और समृद्धिशाली बना रहे।

 

शुभता और रोशनी का संदेश
 

हैप्पी दिवाली!” “दीपों का ये पर्व आपके जीवन को नई रोशनी और सकारात्मकता से भर दे। हर दिन आपके जीवन में उत्साह और ऊर्जा का संचार हो। आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!”

PunjabKesari

सफलता और समृद्धि की शुभकामनाएं

  
“दिवाली की रौशनी से आपके जीवन में खुशियों का उजाला हो और आपके सभी कार्य सफल हों। धन, वैभव, और लक्ष्मी आपके जीवन को सुंदर और सुखमय बनाए। दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!”

 

दोस्तों के लिए विशेष संदेश

“मेरे प्यारे दोस्त, इस दिवाली आपकी जिंदगी में नई रौनक और नए अवसर आएं। हमारी दोस्ती का यह दीपक यूं ही जलता रहे और हमारे रिश्ते को अनमोल बनाए रखे। हैप्पी दिवाली!”

PunjabKesari

शुभ और मंगलमय दिवाली
 

 “आपके जीवन में ये दिवाली एक नई शुरुआत हो, हर अंधियारा दूर हो और आपके जीवन में उजाला ही उजाला हो। मंगलमय दिवाली की शुभकामनाएं!”

 

पारिवारिक संदेश
 

“मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे, और आपके परिवार में स्नेह, सुख और समृद्धि की बौछार हो। हमारे परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।”

 

इन संदेशों को अपने अंदाज़ में लिखकर आप उन्हें और भी खास बना सकते हैं। अपने संदेश के साथ एक तस्वीर, सुंदर कार्ड या गिफ्ट भी भेजकर इस दिवाली को यादगार बनाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static