स्क्रीनिंग में अनन्या ने लूटी महफिल, काजोल को देखकर लोगों ने कहा– 'दूसरी जया बच्चन'
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 03:08 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और अनन्या पांडे हाल ही में फिल्म ‘केसरी 2’ की स्क्रीनिंग में एक साथ नजर आईं। जहां अनन्या ने अपने साड़ी लुक से सभी का दिल जीत लिया, वहीं काजोल का रवैया और स्टाइल कुछ लोगों को खास पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर काजोल के बर्ताव को लेकर लोग उन्हें 'दूसरी जया बच्चन' कहने लगे।
अनन्या पांडे ने अपने लुक से सबको किया इंप्रेस
अनन्या पांडे इस इवेंट में मशहूर डिजाइनर पुनीत बलाना की क्लासिक साड़ी में नजर आईं। यह साड़ी उनके कलेक्शन ‘जौहरी बाजार 2.0’ से थी। साड़ी हल्की और प्लेन थी, लेकिन उसका बॉर्डर गोल्डन धागों और मिरर वर्क से खूबसूरती से सजाया गया था। इसके साथ उन्होंने हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज पहना था, जिस पर सुंदर कढ़ाई और शीशे का काम किया गया था।
ब्लाउज के डिज़ाइन और फिटिंग ने उनके पूरे लुक को शानदार बना दिया। अनन्या ने अपने बालों को हाई बन में बांधा, एक प्यारा-सा फ्लिक छोड़ा और ग्लॉसी मेकअप के साथ जया सागर ब्रांड के ईयररिंग्स पहने। इंटरनेट पर इस साड़ी की कीमत लगभग ₹57,500 बताई जा रही है।
काजोल का देसी लुक रहा फीका
वहीं काजोल ने इस स्क्रीनिंग के लिए एक पारंपरिक सूट चुना। उन्होंने ब्रांड Suurily G के कलेक्शन से टाई एंड डाई वाइट कुर्ता पहना, जिसमें ब्लैक एंड वाइट चेक पैटर्न की हाइलाइटिंग थी। साथ ही, उन्होंने मैचिंग दुपट्टा और पैंट्स कैरी की। उनके आउटफिट की कुल कीमत करीब ₹95,000 बताई जा रही है।
काजोल ने अपने लुक को बहुत मिनिमल रखा। उन्होंने ब्लैक YSL हील्स, ड्रॉप ईयररिंग्स, खुले बाल और हल्का मेकअप किया। हालांकि, उनके इस लुक को सोशल मीडिया पर उतनी सराहना नहीं मिली जितनी अनन्या को मिली।
ये भी पढ़ें: क्या अमीषा पटेल प्रेग्नेंट हैं? फोटो देखकर सोशल मीडिया पर उठे सवाल, जानिए पूरी सच्चाई
काजोल का व्यवहार बना चर्चा का विषय
स्क्रीनिंग के दौरान जब अनन्या, काजोल से मिलने पहुंचीं तो उन्होंने उन्हें गले लगा लिया। इसी दौरान फोटोग्राफर्स दोनों से साथ में पोज़ देने के लिए ज़ोर-जोर से कहने लगे। इस पर काजोल थोड़ी चिड़चिड़ी और खीझी हुई नजर आईं और उन्होंने फोटोग्राफर्स को शांत रहने को कहा।
बस यही बात सोशल मीडिया यूजर्स को खटक गई और लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया कि “काजोल बिल्कुल जया बच्चन जैसी हो गई हैं।” किसी ने लिखा, “ये तो जया जी पार्ट 2 हैं”, तो किसी ने उन्हें ‘ओवरएक्टिंग क्वीन’ कह दिया।
सोशल मीडिया पर मिला मिला-जुला रिस्पॉन्स
जहां अनन्या को उनके लुक और बर्ताव के लिए सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिली, वहीं काजोल को इस बार थोड़ा नकारात्मक फीडबैक झेलना पड़ा। लोगों को उनका आउटफिट और बर्ताव दोनों ही प्रभावित नहीं कर सके।
हर इवेंट में सितारों की छोटी-छोटी बातें सोशल मीडिया पर बड़ा मुद्दा बन जाती हैं। इस बार स्क्रीनिंग की लाइमलाइट अनन्या पांडे ने अपनी सादगी और सुंदरता से बटोरी, जबकि काजोल का अंदाज लोगों को जरा हटके और कुछ हद तक 'जया बच्चन स्टाइल' का लगा। हालांकि, हर स्टार का अपना तरीका होता है – स्टाइल और व्यवहार दोनों में।