12 दिनों में चौथा प्लेन हादसा:अमेरिका के स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट पर खड़े विमान से टकराया जेट, एक की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 02:59 PM (IST)

नारी डेस्क: अमेरिका के एरिज़ोना राज्य के स्कॉट्सडेल हवाई अड्डे पर एक बड़ी दुर्घटना हुई, जब दो जेट विमानों के बीच टक्कर हो गई। यह हादसा हवाई अड्डे के रनवे पर हुआ, जिससे पांच लोग घायल हुए हैं। इसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति अभी भी विमान में फंसा हुआ है। अधिकारियों और स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को इस दुर्घटना की जानकारी दी।

घटना का कारण

यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक लियरजेट 35ए विमान लैंडिंग के बाद रनवे से फिसल गया और रैंप पर खड़ा गल्फस्ट्रीम 200 बिजनेस जेट से टकरा गया। यह हादसा स्थानीय समय के अनुसार अपराह्न करीब 02:45 बजे हुआ था। अमेरिकी फेडरल एविएशन एसोसिएशन (FAA) ने इस बारे में जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें: रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील कमेंट पर राखी सावंत का समर्थन, बोलीं- 'उसे माफ कर दो'

जांच और बचाव कार्य

स्कॉट्सडेल हवाई अड्डे के अग्निशमन विभाग के कैप्टन डेव फोलियो ने बताया कि घटना में शामिल पांच लोगों में से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य को अस्पताल भेजा गया। तीसरी घायल व्यक्ति की हालत स्थिर बताई जा रही है। एक अन्य व्यक्ति जो विमान में फंसा हुआ है, उसे निकालने का प्रयास जारी है।

 

हवाई अड्डे की स्थिति

स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना के बाद रनवे को बंद कर दिया गया है और इसे जल्द ही खोला जाएगा। दुर्घटना स्थल पर आग बुझाने और बचाव कार्य जारी है। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि रनवे 21 पर यह हादसा हुआ और वहां स्थिति की समीक्षा की जा रही है।

यह हादसा एक गंभीर घटना है, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई और कई लोग घायल हुए हैं। फिलहाल, बचाव कार्य जारी है और मामले की जांच की जा रही है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static