12 दिनों में चौथा प्लेन हादसा:अमेरिका के स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट पर खड़े विमान से टकराया जेट, एक की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 02:59 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_56_163382538america.jpg)
नारी डेस्क: अमेरिका के एरिज़ोना राज्य के स्कॉट्सडेल हवाई अड्डे पर एक बड़ी दुर्घटना हुई, जब दो जेट विमानों के बीच टक्कर हो गई। यह हादसा हवाई अड्डे के रनवे पर हुआ, जिससे पांच लोग घायल हुए हैं। इसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति अभी भी विमान में फंसा हुआ है। अधिकारियों और स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को इस दुर्घटना की जानकारी दी।
घटना का कारण
यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक लियरजेट 35ए विमान लैंडिंग के बाद रनवे से फिसल गया और रैंप पर खड़ा गल्फस्ट्रीम 200 बिजनेस जेट से टकरा गया। यह हादसा स्थानीय समय के अनुसार अपराह्न करीब 02:45 बजे हुआ था। अमेरिकी फेडरल एविएशन एसोसिएशन (FAA) ने इस बारे में जानकारी दी है।
12 दिनों में चौथा प्लेन हादसा
— Nari (@NariKesari) February 11, 2025
अमेरिका के स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट पर खड़े विमान से टकराया जेट, एक की मौत#America #Scotland #sotlandairport #plancrash #death #airportaccident pic.twitter.com/qhh2QbuELl
ये भी पढ़ें: रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील कमेंट पर राखी सावंत का समर्थन, बोलीं- 'उसे माफ कर दो'
जांच और बचाव कार्य
स्कॉट्सडेल हवाई अड्डे के अग्निशमन विभाग के कैप्टन डेव फोलियो ने बताया कि घटना में शामिल पांच लोगों में से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य को अस्पताल भेजा गया। तीसरी घायल व्यक्ति की हालत स्थिर बताई जा रही है। एक अन्य व्यक्ति जो विमान में फंसा हुआ है, उसे निकालने का प्रयास जारी है।
Urgent: Another air disaster in America!
— The Resistance (@TopGResistance) February 11, 2025
Deadly collision between two planes at Scottsdale
Airport, Arizona - at least one person killed!
A Learjet 35A aircraft went off the runway during landing
and collided with a parked Gulfstream 200, pic.twitter.com/E7FMG7BDsL
हवाई अड्डे की स्थिति
स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना के बाद रनवे को बंद कर दिया गया है और इसे जल्द ही खोला जाएगा। दुर्घटना स्थल पर आग बुझाने और बचाव कार्य जारी है। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि रनवे 21 पर यह हादसा हुआ और वहां स्थिति की समीक्षा की जा रही है।
यह हादसा एक गंभीर घटना है, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई और कई लोग घायल हुए हैं। फिलहाल, बचाव कार्य जारी है और मामले की जांच की जा रही है।