आखिर कब खत्म होगा कोरोना वायरस? वैज्ञानिकों ने खोला राज
punjabkesari.in Monday, Nov 16, 2020 - 12:56 PM (IST)
कोरोना वायरस की चपेट में अब तक लाखों लोग आ चुके हैं। लाखों लोगों ने इस वायरस से अपनी जान गवा दी है। वहीं बदलता मौसम और चिंता बढ़ा रहा है। कोरोना से निजात पाने के लिए देश दुनिया के तमाम वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन पर काम रहे हैं लेकिन इस बीच यह सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर कब कोरोना खत्म होगा। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो अगले साल की शुरूआत में लोगों को कोरोना की वैक्सीन मिल जाएगी लेकिन हर किसी के मन में यही सवाल है कि क्या वैक्सीन आने से कोरोना से मुक्ति मिलेगी या नहीं। इसी पर अब कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी फाइजर के वैज्ञानिकों ने बताया कि कोरोना कब खत्म होगा।
वैक्सीन कंपनी ने किया दावा
खबरों की मानें तो वैक्सीन कंपनी फाइजर के वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है कि चाहे वैक्सीन बन भी जाती है लेकिन इसका असर इतना जल्दी नहीं दिखेगा। वैक्सीन को अपना असर दिखाने में वक्त लगेगा। ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों में तुंरत रोक नहीं लगेगी बल्कि पहले जैसे सामान्य हालात बनने में अगले साल सर्दियों तक का इंतजार करना पड़ेगा।
पूरी गर्मियां निकल जाएंगी...
खबरों की मानें तो वैक्सीन बनाने वाली कंपनी बायोएनटेक के सह-संस्थापक प्रोफेसर यूगर साहिन ने दावा किया है कि वैक्सीन को अपना असर सही और ठीक ढंग से दिखाने में अगले साल की पूरी गर्मियां लग जाएंगी और हालात पूरी तरह से सामान्य होने में सर्दियों तक का समय लग जाएगा।
वैक्सीन से संक्रमण होगा कम
इतना ही नहीं प्रोफेसर यूगर साहिन की मानें तो अगले साल अप्रैल तक तकरीबन 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज देने का लक्ष्य है और उन्हें यह भी विश्वास है कि इसकी वैक्सीन से संक्रमण जरूर कम होगा। हाल ही में रिपोर्टस ये भी आई थी कि इस कंपनी की वैक्सीन 90 फीसद ज्यादा असरदार है।
अब देखना होगा कि आखिर आम लोगों को कब तक इसकी वैक्सीन मिलती है और कब तक कोरोना संक्रमण कम होगा।