गणतंत्र दिवस से पहले स्कूलों को उड़ाने की धमकी,  पैरेंट्स को आए बच्चों को घर ले जाने के मैसेज

punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 11:56 AM (IST)

नारी डेस्क: एक तरफ जहां स्कूलों में गणतंत्र दिवस की तैयारियां चल रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक धमकी ने अफरा- तफरी मचा दी।  नोएडा के कई निजी स्कूलों को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।  बच्चों के पैरेंट्स को स्कूलों की तरफ से मैसेज आ रहे हैं कि उनके बच्चों को वापस घर भेजा जा रहा है। 
 

यह भी पढ़ें:  देश ने खो दिए सेना के 10 जवान, आज जाबांजों को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि
 

वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न थानों के कर्मचारी, बम निरोधक दस्ते, अग्निशमन सेवा, खोजी कुत्तों के दस्ते और बम खोजी एवं निष्क्रिय करण दस्ता (बीडीडीएस) की टीम को प्रभावित स्कूलों में तैनात किया गया। पुलिस की एक विज्ञप्ति के अनुसार, कुछ निजी संस्थानों के परिसरों में गहन तलाशी ली गई, जबकि साइबर अपराध की एक टीम ने धमकी भरे ईमेल का तकनीकी विश्लेषण शुरू कर दिया है। पुलिस ने कहा, “स्थिति सामान्य है और सभी स्थानों पर पूर्ण शांति और व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी जाती है।” 
 

यह भी पढ़ें:   बसंत पंचमी पर एक करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में लगाई डुबकी
 

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक आकलन से धमकियां अस्पष्ट हैं, लेकिन ईमेल के स्रोत और मकसद का पता लगाने के लिए जांच जारी है। धमकी भरा मेल मिलने के बाद  तुरंत कई स्कूल प्रशासन ने बच्चों को वापस उनके घर भेजने का फैसला किया गया।  स्कूलों ने बच्चों के पैरेंट्स को भेजे मैसेज में कहाकि हमें बम की धमकी वाला ई-मेल मिला है, इसलिए ऐहतियातन हमने बच्चों को वापस घर भेजने का फैसला किया है. पैरेंट्स से आग्रह है कि वो अपने निर्धारित बस स्टॉप पर बच्चों को रिसीव कर लें। इसके अलावा स्कूल से बच्चों को पिकअप करने वाले माता-पिता को जल्दी स्कूल आकर बच्चों को पिकअप करने का आग्रह किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static