महामारी ने कर दिया बेरोजगार, स्कूल बस अटेंडेंट के पास राशन लेने के पैसे नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 06:14 PM (IST)

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लगे लाॅकडाउन के कारण कई लोग बेरोजगार हो गए हैं। पढ़े लिखे लोग अपना पेट भरने के लिए सब्जी बेच रहे हैं तो कोई साइकिल रिपेयर की दुकान चला रहा है। ऐसी हालत चंडीगढ़ की रहने वाली 40 वर्षीय परमजीत कौर की है। लाॅकडाउन से पहले परमजीत स्कूल बस अटेंडेंट थी, इस काम के लिए उनको महीने की 7,000 रुपये सैलरी मिलती थी। 

राशन खरीदने तक के पैसे नहीं

परमजीत कौर का कहना है कि पिछले तीन महीने से उन्हें सैलरी नहीं मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक परमजीत के पति अब इस दुनिया में नहीं है। वह दो बच्चों की मां है। उनके पास बच्चों की फीस भरने तक के पैसे नहीं है। राशन ख़रीदने के लिए भी उन्हें पैसे उधार लेने पड़ रहे हैं। उनका कहना है कि बस मालिकों या स्कूल की तरफ से उन्हें किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मिली है। 

PunjabKesari

एनजीओ ने की मदद

परमजीत ने बताया कि एक लोकल एनजीओ इस समय उनकी मदद कर रहा है। सिर्फ परमजीत ही नहीं उनकी तरह ऐसे कई परिवार है जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। मोहाली स्कूल बस वेलफेयर एसोसिएशन के मुताबिक चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में तकरीबन 40,000 से ज्यादा लोग बेरोजगार हो चुके हैं।

PunjabKesari

स्कूल बंद होने के कारण कितने ही स्कूल बस ड्राइवर और कंडक्टर अपनी नौकरी खो चुके हैं। उम्मीद करते हैं जल्द ही यह महामारी खत्म हो और स्कूल फिर से खुलें ताकि लोग अपनी जिंदगी की नई शुरूआत कर सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Recommended News

Related News

static