दूध में मिलाकर लगा ले ये चीज़, Frizzy बालों को बनाएं मुलायम और Shiny

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2025 - 02:21 PM (IST)

नारी डेस्क: रूखेपन, नमी और पोषण की कमी के कारण बाल अक्सर सूखे और उलझे हुए नजर आते हैं। जब बाल फ्रिजी होते हैं, तो उनकी चमक भी गायब हो जाती है। ऐसे में चाहे आप कितना भी अच्छा आउटफिट पहन लें, अगर बाल अच्छे नहीं दिखते, तो सारी खूबसूरती फीकी लगने लगती है। इस समस्या से निपटने के लिए, यहां कुछ आसान हेयर मास्क दिए गए हैं जो आपके बालों को मुलायम और शाइनी बनाये रखने में मदद कर सकते हैं। साथ ही, जानिए दूध में क्या मिलाकर उसे बालों में लगाने से आपको बेहतरीन रिजल्ट मिल सकते हैं।

दूध और शहद

दूध और शहद का कॉम्बिनेशन बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए एक कटोरी में दूध लें और उसमें 1 से 1.5 चम्मच शहद डालें। फिर इस मिक्सचर को बालों पर अच्छी तरह लगाकर 20-25 मिनट तक छोड़ दें। उसके बाद धो लें। इससे बाल मुलायम और शाइनी हो जाते हैं जैसे सैलून से निकले हुए बाल।

PunjabKesari

केले का हेयर मास्क

केला बालों को बहुत अच्छा मॉइश्चर देता है और फ्रिजी बालों को सॉफ्ट बनाता है। एक पका हुआ केला लें, उसे मैश कर लें और उसमें थोड़ा ऑलिव ऑयल या नारियल तेल और थोड़ा दूध मिलाएं। इस मिश्रण को बालों में लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर धो लें। ध्यान रखें कि तेल अच्छे से डालें, वरना केला बालों में चिपक सकता है।

अंडे का हेयर मास्क

अंडे से बालों को बहुत फायदा होता है, क्योंकि इसमें प्रोटीन होता है जो बालों को पोषण देता है। एक अंडा लें और उसमें थोड़ा दही मिलाएं। इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक अच्छे से लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इससे बाल मुलायम होते हैं और सूखे बालों को नमी भी मिलती है।

PunjabKesari

एलोवेरा हेयर मास्क

एलोवेरा बालों के लिए बहुत अच्छा है। ताजे एलोवेरा के गूदे या एलोवेरा जेल में शहद मिलाकर बालों में लगाएं। इससे बालों को नमी मिलती है और वो मुलायम हो जाते हैं। इस मास्क को हफ्ते में एक बार लगाकर देख सकते हैं।

नोट: ये सभी जानकारी सामान्य जानकारी के लिए है, कोई मेडिकल सलाह नहीं।

ये कुछ आसान और घरेलू उपाय हैं जो आपके बालों को मुलायम और शाइनी बनाये रखने में मदद कर सकते हैं। ध्यान रखें, अगर आपको किसी चीज से एलर्जी हो तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static